चीन ने डोकलाम में बसाया गांव, 9 किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा - चीन की रणनीति का जवाब मीडिया के पीआर से नहीं दिया जा सकता

Updated: Nov 23, 2020, 04:54 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा पर जारी गतिरोध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चीन ने डोकलाम में एक गांव बसा लिया है। इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क ने 9 किलोमीटर लंबी सड़क भी बना ली है। इस बात का खुलासा नई सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है।

चीन की इस दादागीरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर करारा हमला किया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के जरिए  कहा है कि, 'चीन की भूराजनीतिक रणनीति को पीआर संचालित मीडिया द्वारा जवाब नहीं दिया जा सकता। लेकिन यह साधारण की बात भारत सरकार को चलाने वाले दिमाग से बिल्कुल अलग है।' इसके साथ ही राहुल ने एनडीटीवी की एक रिपोर्ट को भी साझा किया है जिसमें गांव बसाने की बात कही गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक एनडीटीवी ने उस हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी का विश्लेषण किया है, जिसमें भारत से सटे भूटान की सीमाक्षेत्र में चीनी निर्माण के सबूत छिपे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइट इमेजरी के विश्लेषण से साफ पता चलता है कि चीन ने  के पूर्वी हिस्से पर भूटानी क्षेत्र के भीतर 2 किलोमीटर की दूरी पर न केवल गांव बसाया है बल्कि चीन ने भारतीय सीमा क्षेत्र तक पहुंच रखने वाली 9 किनोमीटर लंबी सड़क भी बना ली है। 

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह सड़क चीनी सेना को जम्पेलरी रिज (Zompelri ridge) तक पहुंचने का वैकल्पिक रास्ता दे सकती है। बता दें कि इस रिज को भारतीय सेना ने 2017 में चीनी सेना के साथ डोकलाम में हुई झड़प के बाद रोक दिया था। उसके बाद चीन की कंस्ट्रक्शन टीम ने भारतीय सेना की चौकी के पास अपने मौजूदा ट्रैक को बढ़ाकर जम्प्लेरी रिज तक पहुंचने की कोशिश की थी। उस वक्त भारतीय सैनिकों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया था। भारतीय सैनिकों ने चीनी बुल्डोजर्स को आगे बढ़ने से रोक दिया था।  

इस घटना के तीन साल बाद अब चीन ने एक बार फिर से टोरसा नदी के किनारे एक नई सड़क का निर्माण किया है, जो चीन और भूटान के बीच की सीमा से दक्षिण की ओर फैली हुई है। यह साल 2017 में भारत-चीन के बीच डोकलाम में हुए टकराव वाली जगह से महज 10 किलोमीटर दूर है। यह इलाका सिक्किम की सीमा और डोकलाम के बीच पड़ता है।