सेंट्रल विस्टा नहीं, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो पैसा
सेंट्रल विस्टा पर खर्च होने वाले पैसे का इस्तेमाल देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सेंट्रल विस्टा परियोजना और दूसरी ऐसी परियोजनाओं को रोका जाए और इन पर खर्च होने वाले पैसे का इस्तेमाल देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाए.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री से आग्रह कर रहा हूं कि निरर्थक सेंट्रल विस्टा परियोजना और 17 प्रांतों की राजधानियों में केंद्रीय सचिवालयों की परियोजनाओं को रोका जाए. राष्ट्रीय संकट के समय आलीशान भवनों के निर्माण पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च करना सार्वजनिक धन का दुरुपयोग है.’’
Urging PM to shelve the wasteful Central Vista project & proposed mega Central secretariats at 17 state capitals. Spending over Rs 25,000 crore on grand buildings at a time of unprecedented national crisis will be a criminal waste of public money.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) May 2, 2020
शर्मा ने कहा कि देश संसाधन के गंभीर संकट का सामना कर रहा है और विश्व बैंक एवं एशियाई विकास बैंक से कर्ज ले रहा है.
Click: क्या गृह मंत्रालय अपनी समीक्षा रोक रहा है?
उन्होंने कहा कि देश में अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा की स्थिति में सुधार की जरूरत है.
इस बीच पर्यावरण मंत्रालय ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत अतिरिक्त पार्लियामेंट बिल्डिंग के निर्माण की अनुमति दे दी है. हालांकि, इसके खिलाफ मंत्रालय के समक्ष 1,292 आपत्तियां दर्ज कराई गईं.