सेंट्रल विस्टा नहीं, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो पैसा

सेंट्रल विस्टा पर खर्च होने वाले पैसे का इस्तेमाल देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाए.

Publish: May 03, 2020, 06:15 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सेंट्रल विस्टा परियोजना और दूसरी ऐसी परियोजनाओं को रोका जाए और इन पर खर्च होने वाले पैसे का इस्तेमाल देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री से आग्रह कर रहा हूं कि निरर्थक सेंट्रल विस्टा परियोजना और 17 प्रांतों की राजधानियों में केंद्रीय सचिवालयों की परियोजनाओं को रोका जाए. राष्ट्रीय संकट के समय आलीशान भवनों के निर्माण पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च करना सार्वजनिक धन का दुरुपयोग है.’’


शर्मा ने कहा कि देश संसाधन के गंभीर संकट का सामना कर रहा है और विश्व बैंक एवं एशियाई विकास बैंक से कर्ज ले रहा है.

Click: क्या गृह मंत्रालय अपनी समीक्षा रोक रहा है?

उन्होंने कहा कि देश में अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा की स्थिति में सुधार की जरूरत है.

इस बीच पर्यावरण मंत्रालय ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत अतिरिक्त पार्लियामेंट बिल्डिंग के निर्माण की अनुमति दे दी है. हालांकि, इसके खिलाफ मंत्रालय के समक्ष 1,292 आपत्तियां दर्ज कराई गईं.