फिर 50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, 15 दिन में 100 रुपये का इजाफा

आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार, तेल कंपनियों ने एक बार फिर बढ़ाए 50 रुपये, बिना सब्सिडी वाला गैर सिंलेडर हुआ महंगा

Updated: Dec 15, 2020, 06:45 PM IST

Photo courtesy: The Economic Times
Photo courtesy: The Economic Times

नई दिल्ली। गैस उपभोक्ताओं की जेब पर 15 दिन में दूसरी बार महंगाई की मार पड़ी है। सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया है। इस तरह पंद्रह दिनों के भीतर रसोई गैस के दामों में सौ रुपये का भारी इजाफा हो चुका है।  

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत भी 36 रुपये बढ़ाई गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 694 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये कीमत हो गई है। वहीं 5 किलोग्राम के सिलेंडर 18 रुपये महंगा हुआ है। नई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई हैं।

इससे पहले आयल कंपनियों ने तीन दिसंबर को गैस सिलेंडर 50 रुपये बढ़ाए थे, आज बढ़े दामों के बाद सिलेंडर 100 रुपए मंहगा हो गया है। दिसंबर में दो बार रेट बढ़ने से पहले अक्टूबर और नवंबर में HPCL, BPCL, IOC ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में नहीं बढ़ाए थे।

और पढ़ें: एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के ख़िलाफ़ जिओ ने ट्राई से की शिकायत, भ्रामक दुष्प्रचार का लगाया आरोप

फिलहाल सरकार एक साल में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर ग्राहक को इससे ज्यादा सिलिंडर लेना हो तो वह मार्केट रेट पर खरीदना पड़ता है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। लेकिन दिसंबर महीने में दो बार गैर सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं।