24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले, देश में संक्रमितों की संख्या 45 हजार के करीब

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,158 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई है।

Updated: Apr 13, 2023, 12:46 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,158 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई है।

बीते दिन (11 अप्रैल) के मुकाबले 12 अप्रैल को कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। इससे एक दिन पहले देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे। राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,149 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पॉजिटिविटी रेट 23.8 प्रतिशत हो गया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोविड बढ़ेगा लेकिन इसके बाद मामले कम होने लगेंगे। देश में बढ़ रहे कोविड के संक्रमण फिलहाल अभी स्थानीय चरण में हैं। आज रिकॉर्ड किए गए कोरोना के मामले सात महीनों में सबसे अधिक हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुनवाई आज, राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट के फैसले को दी है चुनौती

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोविड बढ़ेगा लेकिन इसके बाद मामले कम होने लगेंगे। देश में बढ़ रहे कोविड के संक्रमण फिलहाल अभी स्थानीय चरण में हैं। आज रिकॉर्ड किए गए कोरोना के मामले सात महीनों में सबसे अधिक हैं। 

बढ़ते मामलों को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ने टीकों का निर्माण फिर से शुरू कर दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कल कहा था कि उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवोवैक्स वैक्सीन की छह मिलियन बूस्टर खुराक पहले से ही उपलब्ध है और वयस्कों को बूस्टर शॉट लेना चाहिए।