Coronavirus India: लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

Corona Virus Updates: भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार, 71 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

Updated: Sep 07, 2020, 11:38 PM IST

Photo Courtesy: AajTak
Photo Courtesy: AajTak

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों का रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। सोमवार (07 सितंबर) को लगातार दूसरी बार देशभर में एक दिन में 90 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी बीच राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और यह साढ़े 32 लाख को पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना से हुए मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 71 हजार 642 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो सोमवार को 90 हजार 802 नए मामले आने के बाद यह आंकड़ा 42 लाख 04 हजार 614 है। राहत की बात यह है कि इनमें से 32 लाख 50 हजार 429 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीत ली है। देशभर में फिलहाल 8 लाख 82 हजार 542 एक्टिव केस हैं।

देशभर में अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को टेस्टिंग में भी काफी गिरावट आई है। पहले जहां प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जाते थे वहीं रविवार को 7 लाख सैंपलों की जांच हुई। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 07 लाख 20 हजार 362 सैंपलों की जांच की गई है वहीं 06 सितंबर तक भारत में कुल 4 करोड़ 95 लाख 51 हजार 507 सैंपल जांचे गए हैं। 

भारत में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल यह 77.30 प्रतिशत है। कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीजों की हिस्सेदारी 20.98 फीसदी है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है और यह 7.12 प्रतिशत है। देशभर में कोरोना डेथ रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 1.70 फीसदी तक जा पहुंचा है। 

विश्वभर में दो करोड़ 72 लाख से ज्यादा पॉजिटिव

कोरोना महामारी ने विश्व के 180 से ज्यादा देशों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। अबतक दुनियाभर में दो करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दुनियाभर में इस संक्रमण से मौत की बात करें तो कोरोना ने 8 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों की जानें ली है। दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अबतक 64 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें  1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बता दें कि अमेरिका के बाद भारत विश्वभर में दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है।