Coronavirus India: एक दिन में आए दुनिया में सर्वाधिक पॉज़िटिव

Corona Update: देश में 24 घंटे में 52,972 पॉज़िटिव मामले, कोरोना का आंकड़ा 18 लाख के पार

Updated: Aug 04, 2020, 05:09 AM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक दिन में देश में कोरोना के 52,972 मामले सामने आए हैं। यह पिछले 24 घंटों में आई पूरी दुनिया में सर्वाधिक संख्या है। भारत के बाद अमेरिका में 47,511 मामले सामने आए हैं। तीसरे स्थान पर ब्राजील में 25,800 और चौथे नंबर पर पेरू में 21,358 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े डराने वाले हैं और ऐसे समय में आए हैं, जब केंद्र सरकार अनलॉक के अगले चरण को लागू करने जा रही है। 

कोविड-19 के एक दिन में 52,972 मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए। यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 751 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 38,135 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकडों के मुताबिक देश में अब तक 11.86 लाख लोग कोरोना वायरस से उबर चुके हैं। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कोविड-19 की जांच भी दो करोड़ का आंकड़ा पार गई है। देश में 5,79,357 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है। डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।