Coronavirus India: मौत का आंकड़ा 40 हजार के पार
Corona Effect: लगातार आठवें दिन आए पचास हजार से अधिक मामले, एक दिन में 904 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 56,282 मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण की वजह से 904 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस के पचास हजार से अधिक मामले एक दिन के भीतर सामने आए हैं। देश में इस वक्त करीब छह लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में हैं।
नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 19,64,537 हो गया है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,699 हो गई है।
India reports single-day spike of 56,282 new #COVID19 cases and 904 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 6, 2020
The COVID tally of the country rises to 19,64,537 including 5,95,501 active cases, 13,28,337 cured/discharged/migrated & 40,699 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/dzBQVyDEHi
देश में फिलहाल 5,95,501 एक्टिव केस हैं और 13,28,337 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमण में भारत दुनिया में तीसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है। भारत से ज़्यादा मामले केवल अमेरिका, ब्राजील में ही हैं। अमेरिका में 4,973,520 तथा ब्राजील में 2,862,761 कोरोना पॉज़िटिव हैं।