Covid 19 India: आखिर हर सोमवार को कम क्यों हो जाती है कोरोना वायरस मामलों की संख्या

Corona Updates: सोमवार को देश में कोरोना के 70 हजार मामले सामने आए, इसके आधार पर कोरोना का पीक गुजर जाने और महामारी के धीमे पड़ने की बात कही जा रही है, लेकिन क्या सच में ऐसा है?

Updated: Sep 29, 2020, 08:53 PM IST

Photo Courtesy: Science
Photo Courtesy: Science

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 70 हजार मामले सामने आए हैं। यह सितंबर में आया अब तक का सबसे छोटा आंकड़ा है। इस आंकड़े को देखकर कई लोग कह रहे हैं कि भारत में कोरोना वायरस का पीक बीत चुका है। हालांकि, आंकड़ो का एक गंभीर विश्लेषण इस तरह के निष्कर्ष तक नहीं पहुंचता। 

देश में पिछले कई सोमवारों को कोरोना वायरस के कम आंकड़े सामने आए हैं। इसकी एक प्रमुख वजह रविवार को हुई कम टेस्टिंग है। पिछले रविवार को देश में लगभग सात लाख सैंपल की टेस्टिंग हुई, यह 10 अगस्त के बाद से सबसे कम है। वहीं पिछले गुरुवार को तकरीबन 14 लाख सैंपल की टेस्टिंग हुई थी। 

इसी तरह 20 सितंबर, रविवार को 7.3 लाख टेस्ट हुए और अगले दिन सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 75 हजार मामले सामने आए। उससे पहले 13 सितंबर, रविवार को 9.73 लाख टेस्ट हुए और 14 सितंबर को लगभग 84 हजार मामले सामने आए। इसी तरह 6 सितंबर, रविवार को 7.2 लाख टेस्ट हुए और अगले दिन 75 हजार मामले सामने आए। इन सभी सप्ताहों में औसत मामले, सोमवार को आए मामलों से अधिक रहे। टेस्ट की संख्या भी अधिक रही। 

इस तरह से सोमवार को मामलों में होने वाली यह कमी कम टेस्ट का नतीजा है। इस आधार पर महामारी के धीमे पड़ने या पीक गुजर जाने के निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है। देश में कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आने में एक से दो दिन लग जाते हैं, ऐसे में रविवार को हुए टेस्ट के रिजल्ट सोमवार तक आते हैं। 

उदाहरण के तौर पर महाराष्ट्र को लेते हैं। पिछले एक दिन में यानी सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12,000 मामले सामने आए हैं। जबिक फिलहाल राज्य में रोज 18 से 20 हजार के बीच मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल एक लाख के आसपास टेस्ट हो रहे हैं लेकिन रविवार को राज्य में मात्र 56 हजार टेस्ट हुए। इस तरह से सोमवार को मामलों में बड़ी गिरावट आ गई। 

Click: Covid 19 India: 27 दिनों से देश में कोरोना से रोज एक हजार से ज़्यादा मौतें, कुल 30,254

हालांकि, पिछले 9 दिनों से भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 90 हजार से नीचे रह रही है। 9 सितंबर से 19 सितंबर के बीच यह लगातार 90 हजार से अधिक थी। दूसरी अच्छी खबर है कि देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों की संख्या से अधिक है। यह ट्रेंड पिछले 10 दिनों से जारी है। एक्टिव केस में भी कमी आ रही है। हालांकि, कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मौतें बढ़ती जा रही हैं।