नर्स बन कर लौटी मेयर

कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करने वाला कदम

Publish: Apr 28, 2020, 10:40 PM IST

कोरोना महामारी के बीच देश  के कोने कोने से ऐसे कई लोग सामने आए हैं, जो संकट की इस घड़ी में अपने कार्यों से लोगों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी उनमें से एक हैं। मुम्बई में कोरोना के जबर्दस्त फैलाव के बावजूद उन्होंने स्वेच्छा से एक नर्स के रूप में काम करने का फैसला किया है। दरअसल, राजनीति में आने से पहले पेडनेकर एक नर्स थीं।

कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को उनका यह फैसला प्रेरित करेगा। सोमवार को नर्स की ड्रेस पहनकर पेडनेकर ने अस्पतालों में लोगों की सेवा में लगे फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के साथ  एकजुटता का प्रदर्शन किया।अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों पर हाल में हुए कई हमलों के बाद उनकी इस पहल की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि पेडनेकर को पिछले साल नवंबर में मुंबई के मेयर के रूप में चुना गया था।

सोमवार को नर्स की सफेद ड्रेस और मुंह पर मास्क लगाकर पेडनेकर ने स्थानीय अस्पताल का दौरा किया। नायर अस्पताल में उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की और संकट के दौरान लोगों की निः स्वार्थ सेवा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही रोगियों की सेवा में लगी रहीं। 56 वर्षीय पेडनेकर शिवसेना नेता हैं और एनसीपी तथा कांग्रेस के समर्थन से निर्विरोध चुनी गई थीं।

इससे पहले कुछ पत्रकारों के संपर्क में आने के बाद पेडनेकर ने खुद को आइसोलेट कर लिया था क्योंकि उनमें से कुछ पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि बाद में मेयर का कोरोना टेस्ट  निगेटिव आया। देश मे महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।