भारत को मत बनाओ भाजपा के सिस्टम का विक्टिम, राहुल गांधी का बीजेपी पर एक और हमला

राहुल गांधी ने कहा है कि हर देशवासी को वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए, उन्होंने हाल ही में वैक्सीन के बढ़ाए गए दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है

Publish: Apr 26, 2021, 06:46 AM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak.in
Photo Courtesy: Aaj Tak.in

नई दिल्ली। भारत में 1 मई से 18 वर्ष की उम्र से ऊपर का हर व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा सकता है। लेकिन इससे पहले ही कोरोना की वैक्सीन के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इस मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत को बीजेपी के सिस्टम का विक्टिम मत बनाओ। 

यह भी पढ़ें : बंगाल में हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित, कोलकाता में पॉज़िटिविटी रेट 50 फीसदी के पार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म।मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!' 

राहुल गांधी शुरुआत से ही देश में बेकाबू होते कोरोना के हालात पर भाजपा की सरकार पर निशाना साधते आए हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी खुद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोगों का दुख दूर करने की अपील कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कल ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा था कि संकट के इस समय में कांग्रेस के कार्यकताओं को अपने तमाम राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की सेवा में लग जाना चाहिए।