Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद कोरोना पॉजिटिव हुए

Ghulam Nabi Corona Positive: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद , खुद को आइसोलेट किया, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी

Updated: Oct 16, 2020, 11:30 PM IST

Photo Courtesy: The New Indian Express
Photo Courtesy: The New Indian Express

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद को कोरोना हो गया है। शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। आज़ाद ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। 

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद के जल्द ठीक होने की कामना की है।

गुलाम नबी आज़ाद से पहले मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, आरपीएन सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई सहित कई कांग्रेस नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नितिन गडकरी को भी कोरोना का इंफेक्शन हो चुका है।