विदेश से आने वालों से वसूला जाएगा किराया

लोगों को 14 दिन की क्वारंटीन सुविधा के लिए भी भुगतान करना होगा.

Publish: May 06, 2020, 07:28 AM IST

भारत सरकार विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 7 मई से 13 मई तक एयर इंडिया के विमान भेजेगी. इस दौरान यात्रियों को किराया चुकाना पड़ेगा. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि विमानों से लौटने वाले लोगों से किराया लिया जाएगा. लंदन-दिल्ली उड़ान के लिए प्रति यात्री किराया 50 हजार रुपये है और ढाका दिल्ली उड़ान के लिए यह 12 हजार रुपये है. वापस लाने के बाद सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन में रखा जाएगा.

यही नहीं यात्रियों को 14 दिन के क्वारंटीन सुविधा के लिए भी भुगतान करना होगा. इसके साथ ही वापस आने पर उन्हें ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल एप भी डाउनलोड करना होगा.

Click: भारतीयों को लाने भेजे तीन जहाज

यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्या सलिला श्रीवास्तव ने दीं. उन्होंने बताया कि कि भारत वापस आने वाले विशेष विमानों में सवार होने वाले लोगों को सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. सरकार का कहना है कि विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 64 विमान भेजे जाएंगे. इनमें से 9 देशों से आने वाले 11 विमानों को तमिलनाडु में उतारा जाएगा.