लोकपाल जस्टिस त्रिपाठी कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और लोकपाल के सदस्य (न्यायिक) जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना पॉजेटिव आया है। उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Publish: Apr 06, 2020, 02:51 AM IST

corona virus effect
corona virus effect

नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और लोकपाल के सदस्य (न्यायिक) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना पॉजेटिव आया है। कोरोना वायरस कोविड-19के संक्रमण के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत व अन्य लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती गया गया है। उन्हें दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आईसीयू में भर्ती किया गया है।  

ट्रॉमा सेंटर के केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उन्हें निगरानी में रखा है। डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वारंटाइन होने का सुझाव दिया है। ट्रामा सेंटर के एक वरिष्ठ डाक्टर ने कहा है कि हम पारिवारिक सदस्यों से भी बात कर रहे हैं, जिससे संक्रमण के स्त्रोत को जाना जा सके।

न्यायमूर्ति त्रिपाठी पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे, जहां से स्थानांतरित होकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे। बाद में उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के पद से त्यागपत्र देकर लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में योगदान देना शुरू किया और अभी इसी पद पर कार्यरत हैं।