हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर आपको यहीं रोजगार मिलेंगे, अमेरिका नहीं जाना पड़ेगा: राहुल गांधी

यह जो हिंदुस्‍तान बन रहा है, जिसमें 25 अरबपति है, बैंक भी उनके, मीडिया भी उनका, एयरपोर्ट भी उनके, पोर्ट भी उनके, खेत भी उनके, जमीन भी उनकी। इसमें आम हिंदुस्तानी को सम्‍मान-रिस्पेक्ट नहीं मिल सकती है: राहुल गांधी

Updated: Oct 01, 2024, 07:18 PM IST

सोनीपत। हरियाणा विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी नेता राहुल गांधी प्रदेशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे दिन की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा सोनीपत के गोहाना में संपन्न हुई। यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई, जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम को गोहाना पहुंची।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सोनीपत और गोहाना में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने सोनीपत की मशहूर मातूराम की जलेबी खाई। इसके साथ ही लोगों ने उन्होंने चावल भेंट किए। ये उसी फसल के चावल थे, जिनकी पनीरी सोनीपत में खेत में जाकर राहुल गांधी ने खुद लगाई थी।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां ड्रग्स का इशू है। सब लोग जानते हैं कि हरियाणा में ड्रग्स फैलता जा रहा है, फैलता जा रहा है। मोदी जी से मैं पूछता हूं कि जब आपके मित्र अडानी जी के मुंद्रा पोर्ट में हजारों किलो हेरोइन पकड़ी गई, तो आपने इसके बारे में क्या कार्रवाई की, कितने लोग जेल भेजे, किसको आपने जेल भेजा? यहाँ आप अपने भाषण में बताइए, हरियाणा की जनता को बताइए? जब मुंद्रा पोर्ट में, अडानी के पोर्ट में हजारों किलो ड्रग्स मिलता है, तो नरेंद्र मोदी जी, गुजरात की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करते।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी, तो दो लाख सरकारी रोजगार आपके हवाले हम कर देंगे, हरियाणा के युवाओं को हम दे देंगे और यह जो रोजगार है, दो लाख रोजगार जो हैं, यह 36 बिरादरी के लोगों को जाएंगे, यह किसी एक कम्युनिटी को नहीं जाएंगे, किसी एक वर्ग को नहीं जाएंगे, हरियाणा के 36 बि‍रादरी के युवाओं को यह दो लाख रोजगार न्याय के साथ, समानता के साथ बांटे जाएंगे। गरीबों के लिए 100 गज के प्लॉट और 3.5 लाख रुपए दो बेडरूम के घर के लिए और 300 यूनिट फ्री बिजली और राजस्थान जैसा 25 लाख का बीमा, हेल्थ केयर की बीमा योजना आपको मिलेगी।

राहुल गांधी ने इस दौरान संविधान की प्रति लहराते हुए कहा कि देखिए, यह संविधान है, इसको अच्छी तरह देखिए। जो भी हिंदुस्तान के गरीब लोगों को मिला है, दलितों को, किसानों को, पिछड़ों को जो भी मिला है आज तक, वह इसके कारण मिला है। अगर राजनेता, हमारे जैसे लोग आपके लिए काम कर सकते हैं, तो उसका कारण यह है। बीजेपी 24 घंटा इस (संविधान) पर आक्रमण करती है। लड़ाई इसी बात की है, अगर आपको बीजेपी और कांग्रेस में फर्क समझना है, मैं आपको एक लाइन में समझा दूंगा। वो इसको खत्म करते हैं, हम इसकी रक्षा करते हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आप देखिए, संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान के सब नागरिक एक जैसे हैं, समान हैं, सबको एक वोट मिलना चाहिए। उसका मतलब है कि अगर आप इकोनॉमिक पॉलिसी बनाओ, तो देश की जनता के लिए पॉलिसी बनाओ। जब नरेंद्र मोदी 16 लाख करोड़ रुपए 25 अरबपतियों के माफ करते हैं और किसानों का कर्जा माफ नहीं करते हैं, स्टूडेंट्स का कर्जा माफ नहीं करते हैं, माताओं-बहनों का कर्जा माफ नहीं करते हैं, तो वो इस संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं, सीधी सी बात है।' 

राहुल गांधी ने कहा कि यह जो हिंदुस्‍तान बन रहा है, जिसमें 25 अरबपति है, बैंक भी उनके, मीडिया भी उनका, एयरपोर्ट भी उनके, पोर्ट भी उनके, खेत भी उनके, जमीन भी उनकी। इसमें आम हिंदुस्तानी को सम्‍मान-रिस्पेक्ट नहीं मिल सकती है। सच्चाई यह है कि धन पूरा का पूरा इन 25 लोगों के हाथ में जा रहा है और आपके जेब में से 24 घंटा आपका पैसा छीना जा रहा है। पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, डीजल के दाम बढ़ते हैं, प्याज के दाम बढ़ते हैं। जितनी जीएसटी मुकेश अंबानी देते हैं, उतनी ही जीएसटी हिंदुस्तान का सबसे गरीब किसान देता है। अगर वह 1,500 की शर्ट खरीदे और अगर हिंदुस्तान का गरीब से गरीब व्यक्ति वही शर्ट खरीदे, पैसे बचाकर अपने बेटे के शादी के लिए वही शर्ट खरीदे, तो जितनी जीएसटी मुकेश अंबानी ने दी, उतनी ही जीएसटी वह किसान देगा।

राहुल गांधी ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में भी इन्होंने नया काम किया है, पहले आधार कार्ड था, अब परिवार का एक बना दिया है। क्या कहते हैं उसको– (जनसभा ने कहा– परिवार पहचान पत्र) परिवार पहचान पत्र। अब मजे की बात देखिए, किसी कंपनी को हजार, दो हजार करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट देना था। कहा - भईया नया काम करते हैं, चलो परिवार परेशान पत्र बनाते हैं। चलो हरियाणा के परिवारों को परेशान करते हैं। कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पूरा का पूरा तमाशा कर दिया है, सबको तंग कर दिया है। यह जो इनका परिवार परेशान पत्र है, सरकार आएगी हमारी इसको खत्म कर देंगे।  

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का तूफान आ रहा है और हमारे जो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, टाइगर। जो हरियाणा में मतलब घूम रहे हैं, बब्बर शेर। अच्छा, जंगल में कभी आप जाओ, रणथंभौर या जंगल में जाओ, तो आपको एक शेर दिखेगा। अकेले रहते हैं शेर, मगर कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जहां सारे के सारे शेर एक साथ खड़े हो जाते हैं, मिल जाते हैं। बाकी दुनिया में आपको नहीं मिलेगा। आप किसी भी जंगल में देख लो, आपको शेर अलग-अलग मिलेंगे। कभी-कभी हमारे शेर थोड़ा-थोड़ा लड़ जाते हैं एक-दूसरे से। फिर मेरा काम शेरों को एक साथ खड़े करने का है। तो शेरों की पार्टी है, यह किसी से नहीं डरती है और हमारे जो कार्यकर्ता हैं, शेर हैं। 24 घंटा आप लगे रहते हो, लाठी खाते हो। मैं जानता हूं कुछ भी हो जाए, कांग्रेस पार्टी का जो कार्यकर्ता है, यह आरएसएस वाले लोग बहुत लंबी-लंबी बातें करते हैं, इनके कार्यकर्ताओं में दम नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सामने यह नहीं खड़े हो सकते, यह भाग जाते हैं।

राहुल गांधी न आगे कहा कि हवा में नहीं बोल रहा मैं, आपने देखा होगा नरेंद्र मोदी जी आए। पहले कहते थे 56 इंच की छाती है, याद है? अब भईया मेरा भाषण होता है पार्लियामेंट में, भाग जाते हैं वहां से। मैं आपको बताऊं, मैं भाषण देने आता हूं, नरेंद्र मोदी उठकर निकल जाते हैं। क्यों - क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा जो है, जिसको मैं मोहब्बत की दुकान कहता हूं। हमें नफरत की जरूरत नहीं है। हमारे घरों में, हमारे दिल में नफरत है ही नहीं। कभी-कभी कोई कहता है मुझे कि‍ वो दुश्मन है। मैं कहता हूं - नहीं वो दुश्मन नहीं है। मैं दुश्मन से भी नफरत नहीं करता हूं। मैं बीजेपी, नरेंद्र मोदी, इन लोगों से नफरत नहीं करता हूं, मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं। मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं डरता नहीं हूं, मगर मैं नफरत नहीं करता हूं। तो यह कांग्रेस पार्टी की सोच है कि हम डरते नहीं है और हमें आप जितना मारो, जितनी गाली दो, जितनी लाठी मारनी है मारो, हम आपसे नफरत नहीं करेंगे। क्योंकि हम जानते हैं कि देश मोहब्बत से बना है, यह देश नफरत से नहीं बना है। इस देश को नफरत से कभी नहीं बनाया जा सकता है और कभी आगे नहीं ले जाया जा सकता है।