PPE की कमी पर डॉक्टरों का इस्तीफा, सात डॉक्‍टर पॉजिटिव

दिल्ली के कई रेजिडेंट डॉक्टर पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट (पीपीई) और प्रोटोकॉल का पालन न होने पर इस्तीफा दे रहे हैंं। कुछ डॉक्टरों ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने की भी मांग की है।

Publish: Apr 03, 2020, 04:42 AM IST

demand of PPE
demand of PPE

नई दिल्‍ली।
देश में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पास पहुंच गई है. देश भर में बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. जहां डॉक्टर तमाम खतरे और परेशानी उठा कर मरीजों की सेवा कर रहे वहीं सरकार उन्हें आधारभूत स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने में विफल रही है. दिल्ली में सात डॉक्टर अब तक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें दो सफदरजंग अस्पताल, एक दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, एक सरदार पटेल चेस्ट हॉस्पिटल, दो मौहला क्लीनिक और एक निजी क्लीनिट का डॉक्टर शामिल है.

दिल्ली के कई रेजिडेंट डॉक्टर पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट (पीपीई) और प्रोटोकॉल का पालन करने का मुद्दा उठा चुके हैं. उत्तरी एमसीडी के हिंदू राव अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई की कमी के चलते इस्तीफा दिया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 10-12 लोगों ने इस्तीफा दिया है. साथ ही कुछ डॉक्टरों ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने की भी मांग की है.

हालांकि अस्पताल ने बुधवार को एक सर्लकुलर जारी कर कहा, "कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद आए इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाएंगे और नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया के डीएमसी ऑफिस से इन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है."

वहीं उत्तरी एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट किया, "ये आदेश डीएचए के निर्देशों के खिलाफ जारी किया गया है. इस बारे में एडिशनल कमिश्नर और कमिश्नर को कोई जानकारी नहीं थी. इस अवज्ञा के लिए कार्रवाई की जाएगी. मेरी तरफ से काम नहीं करने के इच्छुक वर्कर इस्तीफा दे सकते हैं."