क्‍या पुलिस को यह अधिकार है?

बहस जारी क्‍या नियम- कानून का पालन करवाने वाली पुलिस  सड़क पर दे सकती है दंड?

Publish: May 03, 2020, 11:22 PM IST

इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर शासन,प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन कई जरूरी और गैर जरूरी कारणों से लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। शहर की गलियों पर लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस सड़क पर ही सजा दे रही है। पुलिस का तर्क है कि कम से कम लोग बेइज्जती के डर से ही सही बिना वजह सड़क पर नहीं निकलेंगे।

Click  बेबस पोता और एसडीएम की तफरीह

इंदौर की जनता को सीख देने के लिए अब रोजाना सुबह पुलिस इसी तरह से सजा दे रही। सड़क पर योग और कसरत करवा कर सड़क पर ही बैठा रही है। इतना ही नहीं इसका वीडियो उन्ही के मोबाइल से बनाकर उनके ही सोशल मीडिया ग्रुप में सेंड कर रही  है। ताकि लोग बेइज्जती से डर कर ही सही लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

हालांकि, पुलिस ने पिटाई और दंड के अलावा माला पहनाने, आरती उतारने जैसे कई अन्‍य तरीकों को अपना कर लॉकडाउन तोड़ने वालों को रोका है मगर देश भर से आई पुलिस की आक्रामक छवि से यह सवाल भी उठ खड़े हुए हैं क्‍या उसे जनता का यूं अपमान करने का हक है? क्‍या वह सड़क पर सजा दे सकती है?