देश में 137 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, घरेलू सिलिंडर भी हुआ 50 रुपए महंगा

मंगलवार को आम लोगों की जेब पर महंगाई का डबल अटैक, चार महीने बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, घरेलू गैस सिलिंडर भी हुआ 50 रुपए महंगा, twitter trend हुआ Rs 949.50

Updated: Mar 22, 2022, 04:35 AM IST

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर आम लोगों की जेब पर महंगाई का मार पड़ा है। पिछले चार महीने में पहली बार मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। इतना ही नहीं घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतें भी 50 रुपए ज्यादा कर दी गई है। इसे महंगाई का डबल अटैक के रूप में देखा जा रहा है। तेल और गैस के दाम बढ़ने के बाद ट्विटर पर "Rs 949.50" बड़ी तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है। लोगों ने इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 137 दिनों में पहली बार खुदरा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है। जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के पक्ष में थे अधिकांश किसान संगठन, SC की ओर से गठित पैनल की रिपोर्ट में दावा

उधर मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये हो गई है। जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई ह पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं। भोपाल वासियों को एक लीटर डीजल के लिए 90.87 रुओएल आपको चुकाने होंगे। वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.23 हो गई है।

रसोई गैस सिलिंडर की बात करें तो नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी। जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी। वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि इससे पहले घरेलू रसोई गैस के दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी।