MSP पर कानून बनाना संभव नहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले हरियाणा सीएम खट्टर

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एमएसपी को लेकर सरकार चर्चा नहीं कर रही है, क्योंकि यदि यह लागू होता है तो सरकार पर भार आ जाएगा, किसानों का उत्पादन नहीं बिका तो सरकार को उसे खरीदना होगा

Updated: Nov 27, 2021, 05:39 AM IST

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं है। सीएम खट्टर के मुताबिक केंद्र सरकार इसपर कोई चर्चा भी नहीं कर रही है। सीएम खट्टर ने यह बयान शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दी है। खट्टर ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उम्मीद कर रहे हैं कि संसद में कृषि कानूनों की वापसी के बाद आंदोलनकारी किसान वापस लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मैने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा और बताया कि इससे काफी अच्छा संदेश जा रहा है। 29 तारीख को संसद से इसे वापस ले लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उम्मीद जताई है कि कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान घर लौट जाएंगे। सभी ओर से हमें ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: ममता की तर्ज पर अखिलेश ने दिया खदेड़ा होइबे का नारा, सपा का चुनावी गाना हो रहा वायरल

एमएसपी कानून को लेकर सवाल पूछने पर सीएम खट्टर ने कहा कि, 'अब तक इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। कृषि अर्थशास्त्रियों की भी अलग-अलग मत हैं। MSP की गारंटी का कानून बनाना संभव नहीं है। क्योंकि अगर ऐसा कानून बना, तो बोझ सरकार पर आ जाएगा।  किसानों का उत्पादन नहीं बिका, तो केंद्र सरकार को उसे खरीदना पड़ेगा। सरकार को इतने उत्पादों की जरूरत नहीं है। हम जरूरत के हिसाब से ही खरीदेंगे।'

बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद किसानों ने कहा है कि उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। किसानों का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी मांग एमएसपी की गारंटी है और केंद्र सरकार जबतक इसपर कानून नहीं बनती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उधर सरकार में एमएसपी की गारंटी संबंधित कोई कानून बनाने से साफ इनकार कर दिया है।