JEE Main Result 2020: NTA ने जारी किया जेईई मेन का रिजल्ट, यहां देखें
JEE Main 2020 Toppers : 24 छात्रों ने हासिल किया 100 परसेंटाइल, कॉमन रैंक लिस्ट में कट ऑफ 90.3765335 फीसदी

नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले देशभर के लाखों उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2020 का रिजल्ट शुक्रवार (11 सितंबर) को रात 11 बजे घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एनटीए के ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या http://ntaresults.nic.in/ पर देख सकते हैं।
इस बार जेईई मेन परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने पूरे 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। टॉपर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर गुजरात के निसर्ग चड्ढा का नाम है। बता दें कि सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, इसके अलावा दिल्ली के पांच, राजस्थान के चार, आंध्रप्रदेश के तीन, हरियाणा के दो तथा गुजरात और महाराष्ट्र के एक-एक छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।
I congratulate the toppers of JEE(Mains). I also thank everyone involved in the #JEE exam and for declaring results in 4 days. @DG_NTA pic.twitter.com/nKxCH07ru2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) September 11, 2020
रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया है। इस बार कॉमन रैंक लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स 90.3765335 रहा है। वहीं EWS में 70%, OBC-NCL के लिए 71.88, SC के लिए 50.17 और ST के लिए 38% रहा है। जेईई मेन में सफल होने वाले छात्र अब जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसका रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू हो रहा है वहीं 27 सितंबर को परीक्षा ली जाएगी।
बता दें कि इस साल जेईई परीक्षा के लिए तकरीबन 8.58 लाख छात्रों ने आवेदन दिया था। परीक्षा का आयोजन इसी महीने 1 से 6 तारीख के बीच देशभर के 660 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से किया गया था। कोरोना के कारण अप्रैल में होने वाली यह परीक्षा को टालकर सितंबर में किया गया था। इस बार रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 4 दिनों में रिजल्ट जारी करने के लिए जेईई से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है।
24 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल