खड़गे ने पीएम मोदी को बताया झूठों का सरदार, कहा- हमारी 20 सीटें और आतीं तो भाजपा के लोग जेल में होते

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

Updated: Sep 11, 2024, 07:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अभियान तेज होता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अनंतनाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए मोदी को झूठों का सरदार बताया। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी की चुनावी नीतियों और कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को 20 और सीटें मिल जातीं तो बीजेपी के कई नेता जेल में होते। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का '400 सीटें पार करने का सपना' टूट चुका है, और अब वे 240 सीटों पर सिमट गए हैं। खड़गे ने कहा कि अगर हमें और सीटें मिलतीं, तो ये सब जेल में होते, क्योंकि ये लोग जेल में रहने के लायक हैं।

खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन देख बौखला गई है। यही वजह है कि पार्टी को बार-बार उम्मीदवार बदलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन की एकता देख डर गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर दिन कहीं न कहीं हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी शांति का दावा करते हैं। दरअसल, वह झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। इसलिए उन्होंने 'झूठों का सरदार' कहा जाता है। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी बहुत भाषण देती है लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर है।

खड़गे ने बीजेपी पर जम्मू-कश्मीर में धार्मिक ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां के लोगों को तोड़ने और हिंदू-मुस्लिम के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनकी ये कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। यहां के लोग झुकने वाले नहीं हैं, और कांग्रेस पार्टी यहां के लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।