महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से दो बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

मृतकों में 6 महिलाएं भी शामिल, यावल रोड पर किनगांव के नजदीक हुआ हादसा, पपीते लेकर जा रहे ट्रक में सो रहे थे मज़दूर

Updated: Feb 15, 2021, 05:15 AM IST

Photo Courtesy: ABP
Photo Courtesy: ABP

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक सड़क दुर्घटना में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि देर रात हुए इस हादसे में एक ट्रक संतुलन बिगड़ जाने की वजह से पलट गया, जिससे उसमें सवार दो बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक जलगांव जिले के यावल तहसील में किनगाव के पास से देर रात एक ट्रक पपीते लेकर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक अचानक हादसे का शिकार हो गया। हादसे के वक़्त ट्रक में पपीतों के ऊपर मजदूर सो रहे थे जो हादसे की चपेट में आ गए। हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं।

जलगांव पुलिस के मुताबिक, ट्रक रावेर जा रहा था और सभी मजदूर भी रावेर के ही रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।