Drug Case: मुंबई पुलिस ने चेताया, ड्रग्स केस में फंसे कलाकारों का पीछा किया तो ज़ब्त होंगी मीडिया की गाड़ियां

Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आगाह किया है कि वे ड्रग केस में फंसे कलाकारों की गाड़ियों का पीछा न करें, चालान कटेगा

Updated: Sep 27, 2020, 08:50 PM IST

Photo Courtesy: Dnaindia
Photo Courtesy: Dnaindia

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुडे़ ड्रग्स मामले में एक एक कर बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी ने अब तक दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ की है। मुंबई पुलिस ने सड़क पर सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया को इन अभिनेत्रियों का पीछा न करने की चेतावनी दी है। 

मुंबई पुलिस ने मीडियाकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मीडियाकर्मी इन अभिनेत्रियों का पीछा करते हैं तो उनकी गाड़ी को ज़ब्त कर लिया जाएगा।  इसके साथ ही गाड़ी के चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल शनिवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ड्रग्स मामले में एनसीबी को अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं। दीपिका और श्रद्धा तो मीडिया की नज़रों से बच निकलने में कामयाब हो गईं लेकिन सारा अली खान का मीडिया ने पीछा किया। मुंबई पुलिस ने अब मीडिया से कहा है कि उसके (मीडिया) इस रवैए से सड़क पर आम लोगों की ज़िंदगी को भी ख़तरा हो सकता है। लिहाज़ा मीडिया अपने इस रवैए से बचे।

और पढ़ें: Digvijaya Singh: किसान आंदोलन से ध्यान हटाने के लिए हो रहा है ‘दीपिका-दीपिका’, सब कुछ पहले से स्क्रिप्टेड है

शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि से एनसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ की थी। इस दौरान रकुलप्रीत ने खुद ड्रग लेने से इनकार किया था। रकुल ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती उनके घर पर ड्रग रखती थीं। रकुल ने कहा था कि वह कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए राजी हैं। साथ ही वह किसी के भी सामने बैठकर पूछताछ के लिए भी तैयार रहेंगी।

सुशांत के परिवार ने वकील ने कहा एनसीबी करवा रही फैशन परेड

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का आरोप है कि सुशांत की मौत की जांच धीमी गति से की जा रही है। सीबीआई का ध्यान ड्रग्स संबंधी मुद्दों की ओर केंद्रित हो गया है। वकील का आरोप है कि एनसीबी मीडिया का ध्यान बंटाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स की एक फैशन परेड करा रहा है। सीबीआई की जांच किस दिशा में चल रही है, इसे लेकर भी कोई प्रेसवार्ता नहीं की गई है। सीबीआई को अब तक की जांच में क्या मिला है, इस बारे में प्रेस ब्रीफिंग नहीं होना एक यह बहुत गंभीर मुद्दा है। आत्महत्या के लिए उकसाने को एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) की हत्या के मामले में बदलने का फैसला करने में सीबीआई की देरी से हताश हो रहा हूं।