NCP चीफ शरद पवार को मिल रही धमकियां, सियासी संकट के बीच संजय राउत का दावा

संजय राउत के मुताबिक बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी की सरकार को बचाने की कोशिश की जाती है तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा

Updated: Jun 24, 2022, 09:52 AM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच अलग-अलग तरह के दावे, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक ट्वीट करके आरोप लगाया है कि शरद पवार को धमकी दी गई है। राउत के मुताबिक धमकी देने वाला बीजेपी का केंद्रीय मंत्री है।

राउत ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा, 'महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश की तो शरद पवार को घर नहीं जाने देंगे, उन्हें रास्ते पर रोकेंगे, ऐसी धमकी बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री दे रहे हैं। अगर यह बीजेपी की अधिकृत भूमिका है तो आप ऐसा ऐलान कीजिए। सरकार टिकेगी या जाएगी, लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल महाराष्ट्र को स्वीकार नहीं है।'

इस संबंध में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'पवार साहब को धमकियां मिल रही हैं। एक केंद्रीय मंत्री धमकियां दे रहा है, कह रहा है कि घर नहीं जाने देंगे। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सुन लें- आपका एक मंत्री पवार जी को धमकियां दे रहा है, क्या आपको ये मंजूर है?' उन्होंने आगे कहा कि, 'आंकड़ा कभी स्थिर नहीं रहता। जिन 12 विधायकों ने बगावत की है, उनके खिलाफ ऐक्शन की शुरुआत की गई है। अब तो ये कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। लेकिन एक बात स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का हाथ है।'

बता दें कि इसके पहले स्वयं शिवसेना सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि, 'आने दो हमारे विधायक फ्लोर हाऊस पर फिर देख लेंगे। देखो ये जो विधायक चले गए हैं, इन्हें महाराष्ट्र में आना घूमना बहुत मुश्किल होगा।' उधर शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें 50 से अधिक MLAs का समर्थन प्राप्त है।