Delhi Terrorist attack: दिल्ली में आईएस का आतंकी गिरफ्तार

new Delhi News: पुलिस और आतंकी के बीच फायरिंग के बाद आईईडी विस्फोटक के साथ पकड़ा गया आतंकी

Updated: Aug 22, 2020, 09:44 PM IST

Photo Courtesy:  Opindia
Photo Courtesy: Opindia

नई दिल्ली। दिल्ली में आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास आईईडी विस्फोटक भी मिला है। पुलिस और आतंकी के बीच फायरिंग भी हुई थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर शुक्रवार रात यह कार्रवाई की।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान बताया जा रहा है। बताया गया है कि आंतकी ने दिल्ली में कई जगह पर रेकी की थी। वह दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था।