Delhi Terrorist attack: दिल्ली में आईएस का आतंकी गिरफ्तार
new Delhi News: पुलिस और आतंकी के बीच फायरिंग के बाद आईईडी विस्फोटक के साथ पकड़ा गया आतंकी

नई दिल्ली। दिल्ली में आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास आईईडी विस्फोटक भी मिला है। पुलिस और आतंकी के बीच फायरिंग भी हुई थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर शुक्रवार रात यह कार्रवाई की।
One ISIS operative arrested with Improvised Explosive Devices (IEDs) by our Special Cell after an exchange of fire at Dhaula Kuan: Pramod Singh Kushwaha, Delhi Deputy Commissioner of Police (DCP), Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/nIJrR03iUA
— ANI (@ANI) August 22, 2020
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान बताया जा रहा है। बताया गया है कि आंतकी ने दिल्ली में कई जगह पर रेकी की थी। वह दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था।