रावण की तरह सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं पीएम मोदी, संसद में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

रावण दो लोगों की सुनता था- मेघनाथ और कुंभकर्ण. इसी तरह नरेंद्र मोदी जी दो लोगों की सुनते हैं- अमित शाह और अडानी। लंका को हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था: राहुल गांधी

Updated: Aug 09, 2023, 08:53 AM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि मोदी जी लोगों के दिल की आवाज नहीं सुनते हैं, वे सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं। उन्होंने कहा कि रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाद और कुंभकरण। वैसे ही मोदी जी भी अमित शाह और अडाणी की सुनते हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'लंका को हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा था बल्कि रावण के अहंकार ने उसे मारा है। आप पूरे देश में केरोसीन डाल रहे हैं। आपने पहले मणिपुर में केरोसीन डाला, हरियाणा में केरोसीन डाला और पूरे देश को आग लगा रहे हैं। हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है लेकिन आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी मणिपुर की आवाज़ नहीं सुनते हैं तो वो भारत माता की हत्या कर रहे हैं। इन्होंने सिर्फ़ मणिपुर को नहीं बल्कि हिंदुस्तान का क़त्ल किया है। मणिपुर के लोगों की हत्या करके आपने भारत माता की हत्या की है, आप ने ये करके देशद्रोह किया है इस वजह से पीएम मोदी मणिपुर में नहीं जाते हैं।'

इससे पहले मणिपुर मुद्दे को संसद में उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। मणिपुर को आपने दो भागों में बांट दिया है। मणिपुर के एक रिलीफ कैंप में मुझसे एक औरत ने कहा कि उनका बेटा हिंसा में मारा गया और वो उसकी लाश के साथ पूरी रात रहीं। वो अपना घर-बार छोड़कर आ गईं और उनके पास सिर्फ़ अपने मारे गए बेटे की फ़ोटो थी। एक दूसरी औरत से मैं मिला और मैंने उनसे पूछा कि तुम्हारे साथ क्या हुआ तो वो औरत कांपने लगे और बेहोश हो गई।'