Mumbai Power Cut: मुंबई में बिजली का ग्रिड फेल, आर्थिक राजधानी की रफ्तार थमी
Local Trains Stopped: लोकल ट्रेनों के रुकने से फंसे लाखों यात्री, बॉम्बे हाइकोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई पर भी पड़ा असर

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार की सुबह पॉवर कट की समस्या उत्पन्न हो गई। बिजली गुल होने कारण मुंबई की रफ्तार एकाएक थम सी गई। शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें भी बिजली गुल होने के कारण जहां-तहां रुक गईं। बताया जा रहा है कि न ट्रेनों में सफर कर रहे लाखों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं।
मुंबई के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड के मुताबिक TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से शहर के इतने बड़े इलाकों में बिजली बाधित हुए है। पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि टाटा पॉवर का एक पावर ग्रिड फेल हो गया है। बिजली जाने की वजह से महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय, कई दफ्तर व अस्पतालों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं बिजली जाने के कारण बॉम्बे हाई कोर्ट का ऑनलाइन सुनवाई भी रुक गया है। इसके अलावे कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स भी काम नहीं कर रहे हैं।
मुंबई में बिजली गुल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर हंगामा मचा रखा है। ट्वीटर पर बिजली जाने के कुछ ही देर बाद इससे रिलेटेड हैशटैग टॉप वन, टू और थ्री ट्रेंड पर हैं। बॉलिवुड सेलेब्रिटीज़ से लेकर तमाम नेता, पत्रकार और आम नागरिक इसे लेकर सरकार पर तो निशाना साध ही रहे हैं साथ ही तरह-तरह के मीम और जोक्स ने भी सोशल मीडिया को पाट दिया है।
स्टॉक एक्सचेंज में असर नहीं
जानकारी मिली है कि स्टॉक एक्सचेंज पर बिजली गुल होने का असर नहीं पड़ा है और BSE और NSE का कामकाज जारी है। साथ ही एयरपोर्ट का संचालन भी ठीक ढंग से हो रहा है। स्टॉक एक्सचेंज का काम प्रभावित न होने को लेकर भी सोशल मीडिया पर लोग अनेक टिप्पणियां कर रहे हैं।
इसी बीच तमाम इलेक्ट्रिसिटी कंपनियां भी ट्वीट कर लोगों से असुविधा के लिए खेद प्रकट कर रही हैं। अदानी इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट कर कहा, 'पावर ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई के अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रिड सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत, अदानी पावर सिस्टम एईएमएल दहाणू जेनरेशन के जरिए मुंबई में आपातकालीन सेवाओं के लिए 385 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति दे रहा है। हमारी टीम प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम कर रही है। असुविधा के लिए खेद है।'
There is a major power grid failure due to which supply is affected in most areas of mumbai. As per grid safety protocols, Adani Power System has been able to sustain and islanded, (1/2)
— Adani Electricity (@Adani_Elec_Mum) October 12, 2020
बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट कर कहा है कि, 'टाटा कडुना स्थित ग्रिड के फेल हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति में बाधित हुई है। उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है।' हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कबतक बिजली की कमी को पूरा कर लिया जाएगा और आपूर्ति शुरू होगी।