Raksha Bandhan : पंजाब में मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति

रक्षा बंधन के त्यौहार को मद्देनजर पंजाब सरकार ने मिठाई की दुकानों को खोलने की दी अनुमति

Updated: Jul 27, 2020, 06:54 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने रक्षा बंधन त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। 2 अगस्त को पूरे राज्य में लॉक डाउन के बावजूद मिठाई की दुकानें खुल सकेंगी। अगले दिन यानी 3 अगस्त को देश भर में रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाना है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा करते हुए बताया कि रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राज्य में मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा 'आस्क कैप्टन' फेसबुक लाइव के माध्यम से की। अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला जनता के अनुरोध पर लिया है। 

मुख्यमंत्री के हवाले से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2 और 3 अगस्त को मिठाई की दुकान संचालित करने वाले सभी दुकानदारों और लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दें कि रविवार को पूरे राज्य में लॉक डाउन लागू रहता है। लेकिन चूंकि सोमवार को राखी का पर्व है, इसलिए राज्य में केवल मिठाई के दुकानदारों को दुकानें खोलने की इजाज़त दी गई है।