Rahul Gandhi: मोदी सरकार सिर्फ़ खोखले वादे करना जानती है समाधान करना नहीं

राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी के पास समस्या के समाधान के लिए कोई उपाय नहीं, प्रधानमंत्री सिर्फ खोखले वादे करना जानते हैं

Updated: Nov 06, 2020, 12:11 AM IST

Photo Courtesy: India TV
Photo Courtesy: India TV

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। इस बार उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की है। लगातार बढ़ती महंगाई के लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बस वादे करते हैं और अपने वादे को पीएम अधूरा छोड़ देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के पास समस्या के समाधान के लिए कोई उपाय नहीं है। उनकी सरकार सिर्फ खोखले वादे करना जानती है। राहुल गांधी ने ये टिप्पणी एक खबर को शेयर करते हुए की, जिसमें बताया गया है कि सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में नौकरियां घटी हैं। 

इससे पहले राहुल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि प्याज और बीज की कीमतें बढ़ने की वजह से किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान पर दोहरी मार- महंगे बीज और कम दाम पर उपज की खरीद। दूसरी तरफ उपभोक्ताओं पर चारों तरफ से महंगाई की मार। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नीतीश और मोदी सरकार को घेरा था। उस वीडियो में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को घर लौटने के दौरान हुई मुश्किलों का जिक्र करते हुए बिहार और केंद्र की सरकारों की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए गए थे। 

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों के दौरान राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे रहे। बुधवार को उन्होंने अररिया और मधेपुरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।