हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचे राहुल गांधी, कहा- अब आप हमारे परिवार के सदस्य

राहुल से मुलाकात के बाद पिलखना की मंजू देवी की बेटी ने कहा, 'राहुल सर ने कहा कि पार्टी के लोग आपकी मदद करेंगे। बिल्कुल टेंशन न लो, हम हैं। उन्होंने कहा कि अब वो हमारे परिवार के सदस्य हैं।'

Updated: Jul 05, 2024, 09:42 AM IST

अलीगढ़। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अलीगढ़ में हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचकर मुलाकात की। राहुल शुक्रवार सुबह अलीगढ़ के पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई थी। राहुल ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

अलीगढ़ में हाथरस हादसे के तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल हाथरस पहुंचे। वहां एक पार्क में हाथरस हादसे के 4 पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राहुल ने परिवार से हादसे की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

राहुल से मुलाकात के बाद पिलखना की मंजू देवी की बेटी ने कहा, 'राहुल सर ने कहा कि पार्टी के लोग आपकी मदद करेंगे। बिल्कुल टेंशन न लो, हम हैं। उन्होंने कहा कि अब वो हमारे परिवार के सदस्य।' नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वे चुनाव जीतने के बाद रायबरेली आए थे।

बता दें कि इस भगदड़ में 123 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद से बाबा फरार है। यूपी पुलिस ने बाबा की तलाश के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की जारी है। पुलिस ने अब तक इस संबंध में 30 सेवादारों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।