Rahul Gandhi: मोदी स्टेडियम, रिलायंस और अदाणी एंड, अध्यक्ष जय शाह, यही तो है हम दो हमारे दो
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखे जाने के बाद नज़र आए रिलायंस और अदाणी एंड, राहुल गांधी ने दोहराया हम दो हमारे दो का नारा, जय शाह को भी लपेटे में लिया

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखे जाने के बाद अब एक और दिलचस्प बात सामने आ रही है। मोदी स्टेडियम में तब्दील होने के साथ ही वहां एक छोर का नाम 'अदाणी पवेलियन एंड' और दूसरे छोर का नाम 'रिलायंस एंड' रख दिया गया है। स्टेडियम में एंड्स का नाम अंबानी समूह की कंपनी और अदाणी समूर पर रखे जाने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे हम दो हमारे दो की मिसाल बताते हुए केंद्र सरकार पर करारा तंज कसा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'सच्चाई कितनी खूबसूरती से सामने आती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम। अदाणी एंड और रिलायंस एंड। जय शाह कर रहे अध्यक्षता।' कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही 'हम दो हमारे दो' का नारा भी हैशटैग के तौर पर जोड़ दिया है।
Beautiful how the truth reveals itself.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2021
Narendra Modi stadium
- Adani end
- Reliance end
With Jay Shah presiding.#HumDoHumareDo
दरअसल, आज अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने उसका पुनरुद्घाटन किया। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान ही गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है।
अमित शाह के इस एलान के बाद से ही देशभर में विवाद छिड़ गया और विपक्ष ने इस फैसले को लौह पुरुष सरदार पटेल का अपमान करार दिया। इसके बाद जब मोदी स्टेडियम में मैच स्टार्ट हुआ तो उसकी कमेंट्री में बार-बार अदाणी एंड और रिलायंस एंड का नाम आने लगा। साथ ही टीवी स्क्रीन पर भी इन दोनों कंपनियों के नामों से जुड़े एंड दिखाए जाने लगे। मैच के दौरान कभी रिलायंस एंड तो कभी अदाणी एंड से गेंदबाजी किए जाने के बाद इस पर चर्चा और तेज़ हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणियं कर रहे हैं। मजे़दार चुटकुले और मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।
Sardar Patel Airport is now Adani Airport
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) February 24, 2021
Sardar Patel Stadium is now Narendra Modi Stadium
What's Next? Rename Gujarat?
मोटेरा का नाम बदलने में किसी को क्या ही गुरेज़ होना चाहिए । पहले ये सरदार वल्लभ पटेल के नाम पर था.. न तो वे खिलाड़ी थे और न ही तेज़ फेंकते थे । अब नाम बदल देने से ये दोनों कमियां दूर हो गई |
— Kashif Kakvi (@KashifKakvi) February 24, 2021
हम 2 हमारे 2 आज चरितार्थ हो गया ।#NarendraModiStadium #INDvENG #सरदार_पटेल_का_अपमान pic.twitter.com/v026s4UoaO
देश के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने पेट्रोल का शतक लगवाया उनके नाम से एक क्रिकेट स्टेडियम तो बनता है ! #NarendraModiStadium#सरदार_पटेल_का_अपमान
— Dilraz M {FB.100 %} (@dilrazmdil) February 24, 2021
Narendra Modi after renaming the stadium #MoteraCricketStadium pic.twitter.com/vjql1cIQER
— Dr Gaurz (@medicinewalidoc) February 24, 2021
ये हैं स्टेडियम की मुख्य बातें
गृहमंत्री अमित शाह ने इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम की खूबियों को विस्तार से बताया है। शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख है, जिससे यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम भी है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है, जिसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मैदान में कुल 11 पिचें तैयार की गई हैं, यह एक ही दिन में 2 अलग-अलग खेलों की मेजबानी कर सकता है।' खास बात यह है कि स्टेडियम में न परछाई दिखेगी, न बारिश का असर रहेगा।'