Sachin Pilot: अशोक गहलोत सरकार की ढाल बनकर रहूंगा

Rajasthan Assembly Session: सीट बदलने के बाद सचिन पायलट बोले जब तक मैं यहां हूं सरकार सुरक्षित है

Updated: Aug 15, 2020, 04:25 AM IST

जयपुर। शुक्रवार से आरम्भ हुए विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बैठक व्यवस्था बदली गई है। पहले बतौर डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास में थी। अब सचिन पायलट को दूसरी लाइन में जगह दी गई है। वे निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के पास वाली 127 नंबर की सीट पर बैठेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बार-बार सचिन पायलट का नाम ले रहे थे इस पर पायलट ने खड़े होकर स्पीकर सीपी जोशी से कहा, ‘आपने मेरी सीट में बदलाव किया है। मैंने सोचा- मेरी सीट यहां क्यों रखी है? मैंने देखा कि यह सरहद है। सरहद पर उसे भेजा जाता है, जो सबसे मजबूत होता है। समय के साथ सभी बातों का खुलासा होगा। जो कुछ कहना-सुनना था, वह कह दिया। हमें जिस डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था बता दिया। सदन में आए हैं तो कहने-सुनने की बातों को छोड़ना होगा। इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, ढाल बनकर रहूंगा।

सचिन पायलट ने कहा कि मैं राजस्थान से आता हूं जो पाकिस्तान की सीमा पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।