Rajasthan Congress : ऑपरेशन लोटस दोहराना चाहती है BJP
राजस्थान के 24 कांग्रेस विधायकों ने कहा : BJP नेेता दे रहे प्रलोभन, बीजेपी नहीं डिगा सकती हमारा ईमान

जयपुर। राजधानी जयपुर में 10 जुलाई को देर रात कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी पर राज्य की सरकार को गिराने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के कुल 24 विधायकों ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी के शीर्षस्थ पदाधिकारी राज्य की अशोकगहलोत सरकार को गिराना चाहते हैं। विधायकों ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी हमारा ईमान नहीं डिगा सकती
कांग्रेस के विधायकों ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि हम बीजेपी के इस प्रयास को कतई सफल नहीं होने देंगे। कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ कर आए हैं तो किसी भी कीमत पर कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ेंगे। विधायकों ने कहा कि यह उनका नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी कांग्रेस हाईकमान और कांग्रेस के सिद्धांतों, नीतियों एवं गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं में आस्था रखते हुए समर्पित भाव से जनसेवा करें।
कांग्रेस अगले चुनाव में भी सरकार बनाएगी
कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा है कि यह राजस्थान की आन - बान - शान की अलग पहचान है, जहां पहले भी अनेकों षड्यंत्रों का पर्दाफाश कर लोकतंत्र विरोधी ताकतों को कड़ा सबक सिखाया गया है और इस बार भी पूरी एकजुटता के साथ शिकस्त देंगे। इसके साथ ही विधायकों ने राज्य की कांग्रेस सरकार के पूरे पांच साल चलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं पर खरा उतरते हुए जनाकांक्षाओं को पूरा करते हुए सुशासन के आधार पर कांग्रेस 2023 में फिर राज्य में सरकार बनाएगी।