Punjab Rape Case: बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी का जवाब, बोले पंजाब-राजस्थान की सरकारें न्याय में रुकावट बनीं तो वहां भी जाऊंगा

बीजेपी ने पूछा था पंजाब में बच्ची के रेप और हत्या पर वहां क्यों नहीं गए राहुल-प्रियंका, पंजाब के होशियारपुर ज़िले में बच्ची से दरिंदगी के केस में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने का आदेश दिया है

Updated: Oct 25, 2020, 02:43 AM IST

Photo Courtesy: The Live Mirror
Photo Courtesy: The Live Mirror

चंडीगढ़/पटना। पंजाब के होशियारपुर में 6 वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या पर सियासत तेज़ हो गई है। यूपी के हाथरस कांड के बाद पीड़ित परिवार को कांग्रेस के समर्थन से तिलमिलाई बीजेपी ने इस वारदात को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी को घेरने की कोशिश की। इस पर राहुल गांधी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में रुकावट डाली तो मैं वहां भी जाऊंगा। कांग्रेस ने बीजेपी से पलटकर ये भी पूछ लिया कि उसकी सरकारें बलात्कार के आरोपियों को बचाने और पीड़िता के परिवारों को धमकाने में क्यों लग जाती हैं?  गौरतलब है कि होशियारपुर के रेप और मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने का आदेश दिया है। इसके बावजूद बीजेपी के नेताओं ने इसे सियासी मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा,"UP के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहाँ भी न्याय के लिए लड़ने जाऊँगा।"

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'टांडा गांव में बिहार के दलित प्रवासी मज़दूर की 6 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में उसे मार दिया। जो हाथरस और बाकी जगह जाते थे उनसे मैं पूछता हूं राहुल और प्रियंका गांधी टांडा क्यों नहीं जाते, राजस्थान में 10 जगह बलात्कार की घटना हुई वहां क्यों नहीं जाते?'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल और प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मैं आज कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूँ कि क्या जहां आपकी सरकार नहीं है वहां अगर रेप होता है तो उसके खिलाफ आप भाई-बहन गाड़ी में बैठकर पिकनिक की तरह प्रदर्शन करने जाएंगे, मगर होशियापुर क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है आप उस पर एक भी बात नहीं बोलेंगे क्या?'

बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान और पंजाब की सरकारें पीड़िता और पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए तथा अपराधियों को कानून के हत्थे चढ़ाने का काम करती हैं। जबकि यूपी और जहां-जहां बीजेपी की सरकारें है वो बेटी और बेटी के परिवार को डराओ और  बलात्कारी को बचाओ का काम करती है। शेरगिल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, 'प्रकाश जावड़ेकर जी इधर उधर की बातें न करें। सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर दें- जब भी इस देश में बलात्कार जैसी घटना होती है तो बीजेपी और बीजेपी की सरकारें पीड़िता, पीड़िता के परिवार को डराने में और बलात्कारी को बचाने में क्यों लग जाते हैं।'