संबित पात्रा बोले- नए स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन घोषित करना चाहती है कांग्रेस, कांग्रेस ने की पुलिस में शिकायत

बीजेपी ने एक टूलकिट जारी कर आरोप लगाया है कि कांग्रेस पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रही है, कांग्रेस ने जालसाज़ी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का लगाया आरोप.. जेपी नड्डा, बीएस संतोष, स्मृति ईरानी और संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

Updated: May 19, 2021, 04:43 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना कहर के बीच देशभर में एक टूलकिट को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने एक कथित टूलकिट साझाकर दावा किया है कि कांग्रेस के रिसर्च विंग ने प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए इसे तैयार किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर संबित पात्रा और अनेक बीजेपी नेताओं ने इस डॉक्युमेंट के हवाले से दावा किया है कि कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है। उधर कांग्रेस ने नड्डा समेत तमाम बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर करने की शिकायत लिखवायी है।

कांग्रेस की रिसर्च विंग के चेयरमैन राजीव गौडा ने कहा है कि बीजेपी कोरोना वायरस के मिस-मैनेजमेंट को लेकर टूलकिट का फर्जी प्रॉपगैंडा चला रही है और कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट को इससे जोड़ रही है। उन्होंने कहा, 'जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तब बीजेपी लोगों की मदद करने की बजाए बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा करने में जुटी हुई है। हम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।' 

राजीव गौडा के इस ट्वीट को रीट्वीट कर कांग्रेस ने लिखा कि, 'यदि बीजेपी ने इतना समय लोगों की मदद करने में लगाया होता तो आज जो लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं, उनके खिलाफ झूठ प्रचारित करने की नौबत नहीं आती। यह बेहद शर्मनाक है कि संकट के इस समय में हमारी सरकार लोगों की जान बचाने के बजाए विपक्ष की छवि खराब करने में लगी हुई है।' 

कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस मामले पर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेतृ सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'बीजेपी की ट्रोल आर्मी इस तरह का झूठ फैला रही है। जब सरकार को कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए तब उनकी पार्टी और नेता फर्जी टूलकिट फैलाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हम जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर ही रहे हैं, लेकिन बीजेपी यह जान ले उनके इन कुकृत्यों से सच नहीं छिपने वाला।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को एक टूलकिट दिखाया था। पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रही है। पात्रा के मुताबिक कांग्रेस का प्लान ये है कि देश में फैले कोरोना के नए वैरिएंट को इंडियन स्ट्रेन या मोदी स्ट्रेन कहलवाना है। साथ ही कुंभ को सुपर स्प्रेडर बताना है। इतना ही नहीं पात्रा ने देशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मदद को जन संपर्क का जरिया करार दिया है। 

संबित पात्रा ने यहां तक आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता विदेशी पत्रकारों के ज़रिए भारत की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है कि, 'समाज को बांटने और जहर फैलाने में कांग्रेस उस्ताद है। जब भारत महामारी से जूझ रहा है तो कांग्रेस के लोग नौटंकी कर रहे हैं, देश यह सब देख रहा है। मैं कांग्रेस नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस टूलकिट मॉडल से ऊपर उठे और कुछ सार्थक करने का प्रयास करें। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वे हिंदुओं को बदनाम करने और हिंदुओं को आरोपी बनाने का दांव खेल रहे हैं। स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'मेरा देश, हमारा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। मैं समझ सकती हूं कि विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला करना चाहेगा। लेकिन इसे राजनीतिक अवसर बनाने के लिए कांग्रेस मौतों से सौदा करेगी, मैने यह कल्पना नहीं किया था।' 

गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर ने केंद्र सरकार के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ढह चुकी है। कुव्यवस्थाओं के कारण हर रोज हजारों जानें जा रही है। कांग्रेस ने इसके लिए केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट को दोषी करार दिया है।