संबित पात्रा बोले- नए स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन घोषित करना चाहती है कांग्रेस, कांग्रेस ने की पुलिस में शिकायत
बीजेपी ने एक टूलकिट जारी कर आरोप लगाया है कि कांग्रेस पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रही है, कांग्रेस ने जालसाज़ी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का लगाया आरोप.. जेपी नड्डा, बीएस संतोष, स्मृति ईरानी और संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

नई दिल्ली। कोरोना कहर के बीच देशभर में एक टूलकिट को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने एक कथित टूलकिट साझाकर दावा किया है कि कांग्रेस के रिसर्च विंग ने प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए इसे तैयार किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर संबित पात्रा और अनेक बीजेपी नेताओं ने इस डॉक्युमेंट के हवाले से दावा किया है कि कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है। उधर कांग्रेस ने नड्डा समेत तमाम बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर करने की शिकायत लिखवायी है।
कांग्रेस की रिसर्च विंग के चेयरमैन राजीव गौडा ने कहा है कि बीजेपी कोरोना वायरस के मिस-मैनेजमेंट को लेकर टूलकिट का फर्जी प्रॉपगैंडा चला रही है और कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट को इससे जोड़ रही है। उन्होंने कहा, 'जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तब बीजेपी लोगों की मदद करने की बजाए बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा करने में जुटी हुई है। हम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।'
If BJP had spent as much time & effort in helping people, they wouldn't have to spread lies about the people who are doing their jobs for them.
— Congress (@INCIndia) May 18, 2021
It is a shame that our govt is more interested in maligning the opposition than protecting our people.#BJPLiesIndiaCries https://t.co/JynBxLnIZg
राजीव गौडा के इस ट्वीट को रीट्वीट कर कांग्रेस ने लिखा कि, 'यदि बीजेपी ने इतना समय लोगों की मदद करने में लगाया होता तो आज जो लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं, उनके खिलाफ झूठ प्रचारित करने की नौबत नहीं आती। यह बेहद शर्मनाक है कि संकट के इस समय में हमारी सरकार लोगों की जान बचाने के बजाए विपक्ष की छवि खराब करने में लगी हुई है।'
Don’t waste time spreading lies, wake up and start saving lives. pic.twitter.com/4v6eQ1zV2m
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 18, 2021
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस मामले पर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेतृ सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'बीजेपी की ट्रोल आर्मी इस तरह का झूठ फैला रही है। जब सरकार को कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए तब उनकी पार्टी और नेता फर्जी टूलकिट फैलाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हम जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर ही रहे हैं, लेकिन बीजेपी यह जान ले उनके इन कुकृत्यों से सच नहीं छिपने वाला।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को एक टूलकिट दिखाया था। पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रही है। पात्रा के मुताबिक कांग्रेस का प्लान ये है कि देश में फैले कोरोना के नए वैरिएंट को इंडियन स्ट्रेन या मोदी स्ट्रेन कहलवाना है। साथ ही कुंभ को सुपर स्प्रेडर बताना है। इतना ही नहीं पात्रा ने देशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मदद को जन संपर्क का जरिया करार दिया है।
Multiple Tool Kits were prepared by the Congress from Day 1 to tarnish the image of India.
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 18, 2021
Sharing one such Kit on #CentralVistaProject
Full of lies & deceit ..only aim of the tool kit is to defame & divert#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/izSc0QMG6z
संबित पात्रा ने यहां तक आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता विदेशी पत्रकारों के ज़रिए भारत की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है कि, 'समाज को बांटने और जहर फैलाने में कांग्रेस उस्ताद है। जब भारत महामारी से जूझ रहा है तो कांग्रेस के लोग नौटंकी कर रहे हैं, देश यह सब देख रहा है। मैं कांग्रेस नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस टूलकिट मॉडल से ऊपर उठे और कुछ सार्थक करने का प्रयास करें।
Dividing society and spewing venom against others….Congress is a master at this. India is seeing Congress’ antics, while the nation is fighting COVID-19. I would urge Congress to go beyond ’Toolkit Models’ and do something constructive. #CongressToolkitExposed
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 18, 2021
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वे हिंदुओं को बदनाम करने और हिंदुओं को आरोपी बनाने का दांव खेल रहे हैं। स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'मेरा देश, हमारा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। मैं समझ सकती हूं कि विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला करना चाहेगा। लेकिन इसे राजनीतिक अवसर बनाने के लिए कांग्रेस मौतों से सौदा करेगी, मैने यह कल्पना नहीं किया था।'
My country, our country is at war with a virus. I can understand the opposition would want to attack the Govt. But to singularly commercialise it as a political opportunity & deal in death; I never imagined Congress was capable of such a low. #CongressToolkitExposed
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 18, 2021
गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर ने केंद्र सरकार के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ढह चुकी है। कुव्यवस्थाओं के कारण हर रोज हजारों जानें जा रही है। कांग्रेस ने इसके लिए केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट को दोषी करार दिया है।