दिल्ली सरकार का दावा, 48 घंटे में हो जाएगा कम पड़ रहे ICU बेड्स का इंतज़ाम

Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार की पूरी कोशिश है कि कैसे कोरोना केस कम हों और लोग का बेहतर इलाज हो पाए, फिलहाल किसी बाजार को बंद नहीं किया जा रहा है

Updated: Nov 19, 2020, 01:40 AM IST

Photo Courtesy : The Indian Express
Photo Courtesy : The Indian Express

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। हालात की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के अधिकांश अस्पतालों में बेड पूरी तरह भर चुके हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगले 48 घंटे में कम पड़ रहे बेड्स का इंतजाम हो जाएगा।

सीएम केजरीवाल आज शाम जीटीबी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अस्पताल के प्रशासन ने अगले 2 दिनों में 232 अतिरिक्त आईसीयू बेड बढ़ाने की सहमति व्यक्त की है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार खुद 663 बेड तैयार करेगी, जबकि केंद्र सरकार से भी 750 अतिरिक्त बेड मिलेंगे। 

नहीं होंगे दिल्ली में बाजार बंद

इसी दौरान सीएम केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि अभी उनकी सरकार किसी बाजार को बंद करने नहीं जा रही है। उन्होंने कहा, 'दिवाली के समय हमने देखा कि कुछ बाजार ऐसे थे जहां कोरोना दिशनिर्देशों का पालन नहीं हो रहा था। वो एक तरह से कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते थे। तो मान लीजिए एक-दो बाजारों को बंद करने की ज़रूरत पड़े तो हमने केंद्र सरकार से इजाज़त मांगी थी। हम आने वाले कुछ दिनों तक नजर बनाए रखेंगे और देखेंगे कि अगर जरूरत नहीं है तो बिल्कुल भी बाजार बंद नहीं करेंगे। हमारे लिए एक तरफ कोरोना संभालना जरूरी है तो दूसरी तरफ लोगों की रोजी-रोटी को बचाना भी बहुत जरूरी है।'

और पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, ज्यादातर अस्पतालों में बेड फुल

सीएम ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक

राजधानी में बेकाबू होते कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने कल 11 बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान केजरीवाल सभी दलों के नेताओं से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं। बैठक में बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया है।

और पढ़ें: मनोज तिवारी पर AAP का पलटवार, बीजेपी पर ओछी राजनीति का लगाया आरोप

दिल्ली से नोएडा जाने वालों की जांच होगी

राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर के चलते बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की औचक तरीके से कोविड-19 की जांच की जाएगी। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा है कि दिल्ली से लोगों की आवाजाही की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में उन लोगों की औचक जांच की जाएगी जो दिल्ली से आए हों। यह जांच रैपिड एंटीजन किट से की जाएगी। हालांकि, दिल्ली और नोएडा के बीच मुक्त आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी।