देश में पहली कोरोना की दीवार

वेल्‍लोर प्रशासन ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर पत्थर की दीवार खड़ी कर दी है।

Publish: Apr 28, 2020, 08:21 AM IST

कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग की बात कही गई मगर तमिलनाडु के वेल्लोर जिला प्रशासन ने दो जिलों के बीच में दीवार ही उठा दी। मौजूदा लॉकडाउन को देखते हुए ये कदम उठाया वहीं आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला प्रशासन ने इस कदम को अनुचित करार दिया है।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वेल्‍लोर प्रशासन ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर पत्थर की दीवार खड़ी कर दी है। ये तीन फीट मोटी और पांच फीट ऊंची दीवार वेल्लोर के गुडियाट्टम गांव में खड़ी की गई है। इसकी सीमाएं आंध्र में चित्तूर के पलामानेर ब्लॉक से लगती हैं। इस फैसले पर चित्तूर जिला प्रशासन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। चित्तूर के संयुक्त कलेक्टर मार्कानदेयुलु ने कहा, कि जिलाधिकारी एन भारत गुप्ता को पलामानेर रेवन्यू ऑफिसर ने दीवार बनाने की बात रविवार को बताई।

वेल्लोर पड़ोसी तमिलनाडु का एक प्रमुख नगर है। बहुत से तेलुगु बोलने वाले लोग यहां रहते हैं। कोविड 19 के चलते पहले ही लोगों की आवजाही वर्जित थी। इसके अलावा वेल्लोर और चित्तूर के बीच चेक पोस्ट भी है। ऐसे में दो राज्यों के बीच इस तरह दीवार खड़ी कर देना अप्रत्याशित और अनुचित है। मार्कानदेयुलु ने आरोप लगाया कि वैल्लोर जिलाधिकारी ने चित्तूर प्रशासन से चर्चा किए बिना ये कदम उठाया। हम वेल्लोर जिला प्रशासन से बात कर जल्द ही दीवार गिराएंगे।

वेल्लोर के जिलाधिकारी शनमुगा सुंदरम ने कहा कि "प्रशासन ने राजमार्ग पर केवल दो जगहों पर दीवार खड़ी की है। जिले की कुल छह बॉर्डर चित्तूर से लगते हैं। इसके अलावा कुछ ग्रामीण मार्ग चित्तूर से लगते हैं जिन्हें भी महामारी के कारण पत्थर से बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी गैर कानूनी आवाजाही को रोकने के लिए ये कदम उठाया। हालांकि सामान और आपातकाल की स्थिति में लोगों की आवाजाही की इजाजत दी गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और प्रतिबंधों के हटते ही दिवार गिरा दी जाएगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश दोनों जगह से कोरोना के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में जहां 1,885 मामलों की पुष्टि हुई है और 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 1,177 मामलों की पुष्टि हुई है और 31 लोगों की मौत हुई है।