उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार, शहर में इंटरनेट और दुकानें बंद, CM गहलोत ने की शांति की अपील
उदयपुर शहर के हाथीपोल क्षेत्र की मालदास स्ट्रीट में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, आरोपियों ने वीडियो जारी कर कहा कि नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की सजा दी, सीएम गहलोत बोले- देशभर में तनाव का माहौल, पीएम मोदी देशवासियों से शांति की अपील करें

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर कन्हैयालाल नामक एक टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद शहर में दो समुदायों के बीच तनाव है। शहर की सभी दुकानें बंद हैं। राज्य सरकार ने भी तत्काल इलाके में इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए हैं। सीएम गहलोत से खुद सामने आकर कहा है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
उधयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम गहलोत ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, 'उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है, ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है. हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो, सब मिलकर शांति से रहें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस लगी हुई है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। कोई कमी नहीं रखेंगे। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें। PM को अपील करनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सब प्रेम और भाईचारे से रहें।'
मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
सीएम गहलोत ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।'
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल नाम का व्यक्ति टेलरिंग का काम करता था। उसके छोटे बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट साझा किया था। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों से कन्हैया की बहस हुई थी। बाद में पुलिस ने समझौता करवा दिया था। मंगलवार को कपड़े सिलाने के बहाने दो युवक कन्हैयालाल के दुकान में घुसे और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: पत्रकार जुबैर को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, दिल्ली पुलिस ने लगाया था जांच में सहयोग न करने का आरोप
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में वे हाथ में हथियार लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे हैं। वे धार्मिक नारा लगाते हुए कहते हैं कि हम जिएंगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए। आरोपी पीएम मोदी को धमकी देते हुए कहते हैं कि तू सुन ले आग तूने लगाई है और उसे बुझाएंगे हम। आरोपियों ने कत्ल के समय का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक शख्स अपना नाप दे रहा है तो दूसरा वीडियो बना रहा है। इसी दौरान वे अचानक उसपर हमला कर देते हैं।
उदयपुर शहर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों आरोपी नामजद हो चुके हैं और धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। पुलिस ने कहा है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बढ़े तनाव के बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद करने के आदेश जारी कर दिए।