Shopian Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च अभियान जारी

जिले में अफवाह फैलाने से रोकने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई हैं।

Updated: Oct 07, 2020, 11:00 PM IST

Photo Courtesy: times of india
Photo Courtesy: times of india

शोपियां। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में तलाश अभियान व घेराबंदी के दौरान सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष अभियान दल राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से मंगलवार शाम से तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान जब एक निश्चित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सेल्फ लोडिंग हथियारों से अधाधुंध गोलीबारी चालू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। रात हो जाने की वजह से सुरक्षा बलों ने अभियान को रोक दिया।

हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखा गया कि रात का फायदा उठाकर कहीं आतंकवादी भाग ना जाए इसलिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।

सुरक्षाबलों के जवानों ने आज सुबह आतंकवादियों से समर्पण करने को कहा, इसके बदले में आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। जिसमे दो अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया। अब तक मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे जा चुके। अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।