कश्मीर मुठभेड़ : कर्नल सहित 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में कर्नल सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं।

कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार रात से जारी एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद नॉर्थ कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला था। आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया। इस पूरे ऑपरेशन में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। कर्नल आशुतोष को पिछले ही साल दूसरी बार सेना मेडल मिला था। वे गार्ड्स रेजिमेंट से थे और इलाहाबाद के रहने वाले थे।
शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष के अलावा, मेजर अनुज, सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंदवाड़ा के छांजीमुल्लाह गांव में शनिवार दोपहर 3 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई थी। हंदवाड़ा के जंगली इलाकों में छिपक आतंकी को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाद में खबर मिली कि जंगली इलाके से 3 किमी दूर छाजीमुल्लाह गांव के एक घर में कुछ आतंकी बैठे हुए हैं और उन्होंने लोगों को बंधक बना रखा है।
सुरक्षाबलों ने बंधकों को छुड़वाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। अपने अभियान में सुरक्षाबलों ने घर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच सुरक्षाबलों से कोई भी खबर आनी बंद हो गई। कई घंटे तक सुरक्षाबलों से संपर्क कटा रहा। रविवार सुबह 7 बजे के आसपास फायरिंग रुकी। इसके बाद सेना ने घर की छानबीन की। इस छानबीन में पता चला कि सेना की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए, लेकिन इस दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद भी हो गए।
भारतीय सेना ने अपने जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
The #ArmedForces are proud of their courage as they have successfully eliminated the terrorists. We salute these brave personnel and express our deep felt condolences for the bereaved families.
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 3, 2020