BJP का लश्कर कनेक्शन: जम्मू से पकड़ा गया वांटेड आतंकी निकला बीजेपी आईटी सेल का इंचार्ज
जम्मू कश्मीर से रविवार सुबह लश्कर के वांटेड आतंकी तालिब हुसैन शाह पकड़ा गया, पुलिस को आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, कई ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद हुए हैं, दो महीने पहले ही बीजेपी ने उसे जम्मू इलाके का आईटी सेल इंचार्ज बनाया था

श्रीनगर। जम्मू पुलिस ने रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के वांटेड आतंकी तालिब हुसैन शाह को गिरफ्तार किया है। तालिब हुसैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि लश्कर का यह आतंकी बीजेपी का सक्रिय सदस्य था। इतना ही नहीं उसे बीजेपी ने दो महीने पहले ही उसे आईटी सेल का इंचार्ज बनाया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार सुबह तालिब हुसैन शाह और उसके साथियों को रियासी इलाके में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस को आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, कई ग्रेनेड और कई अन्य हथियार व बड़ी संख्या में गोलियां मिली हैं।
Hats off to the courage of villagers of Tuksan, in #Reasi district . Two #terrorists of LeT apprehended by villagers with weapons; 2AK #rifles, 7 #Grenades and a #Pistol. DGP announces #reward of Rs 2 lakhs for villagers. pic.twitter.com/iPXcmHtV5P
— ADGP Jammu (@igpjmu) July 3, 2022
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में भी था। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उसकी कई तस्वीरें भी हैं। इस गिरफ्तारी के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, बीजेपी ने इसका दोष ऑनलाइन सदस्यता प्रणाली पर मढ़ा है।
बीजेपी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने एक हिंदी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि ऑनलाइन सदस्यता लेने का यही नुकसान होता है। आप किसी का बैकग्राउंड जांचे बगैर ही पार्टी की सदस्यता दे बैठते हैं। इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद ये एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। मैं तो कहूंगा ये एक नया मॉडल है, जिसके तहत कोई भी बीजेपी में शामिल होता है, पार्टी के अंदर अपनी पैठ बढ़ाता है और रेकी करता है।'
weapons recovered pic.twitter.com/MiYngkJUi5
— ADGP Jammu (@igpjmu) July 3, 2022
उन्होंने यह भी कहा कि, 'इस तरह से ही आतंकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मारने की साजिश रचते हैं। हालांकि, ये राहत की बात है कि पुलिस ने इन्हें किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया।'