शिव ‘राज’ के आते ही किसानों का दमन प्रारंभ

पुलिस की पिटाई से एक किसान की मृत्‍यु पर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश में किसानो पर दमन प्रारंभ हो गया है।

Publish: Apr 21, 2020, 04:53 AM IST

CM shivraj singh chouhan  and kamalnath
CM shivraj singh chouhan and kamalnath

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि जबलपुर में शिवराज सरकार की पुलिस ने एक 50 वर्षीय किसान बंशी कुशवाह अपने खेत में बंधी गाय को चारा-पानी देकर लौट रहा था। तब पुलिसउने उसकी पिटाई कर दी। बेरहमी से की गई इस पिटाई से ग़रीब किसान की मौत हो गयी। शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश में किसानो पर दमन प्रारंभ हो गया है। लॉक-डाउन का पालन हो लेकिन एक किसान जब अपनी भूखी प्यासी गाय को चारा पानी देकर घर लौट रहा हो तो उसकी कारण जाने बिना बेरहमी से पिटाई, यह तो दरिंदगी व बर्बरता है। इसके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। परिवार की हरसंभव मदद करे सरकार। शिवराज सरकार में एक तरफ़ तो अपराधी भाग रहे है, संभल नहीं रहे है, वही दूसरी तरफ आमजन पिटाई व दमन का शिकार हो रहे है, मारे जा रहे है।