Corona Dishes: जोधपुर में खाएं कोविड करी और मास्क नान

Covid Curry and Mask Naan: महामारी ने सामाजिक सोच का नजरिया ऐसा बदला कि लोग कोरोना का डर भगाने के लिए कोरोना व्यंजन बनाने लगे। अब कोई मलाई कोफ्ता से आकर्षित हो ना हो, सो रेस्टोरेंट ने कोविड करी का प्रयोग कर डाला। देश जब महामारी से कराह रहा है तो शायद ऐसे प्रयोग कुछ क्षण के लिए लोगों के मन में जिज्ञासा जरूर जगा रहे हैं। वैसे जोधपुर के वैदिक रेस्टोरेंट का यह प्रयोग सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

Updated: Aug 02, 2020, 09:47 AM IST

Next 
ग्राहकों को लुभाने का नया तरीका
1 / 3

1. ग्राहकों को लुभाने का नया तरीका

कोरोना काल में ग्राहकी को बढ़ाने के लिए नए नए आयडिया लगाए जा रहे हैं। जोधपुर के वैदिक रेस्टोरेंट संचालक अनिल कुमार ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने कोरोना के नाम से दो नई डिश तैयार की। एक कोविड करी और दूसरा मास्क नान।