Saree Flow: साड़ी और स्नीकर्स में हूला हूप डांस कर एश्ना ने मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल
Eshna Kutty: ससुराल गेंदा फूल गाने पर किया डांस, हूला हूप डांस कम्युनिटी को स्पॉट लाइट में लाना वीडियो बनाने का मकसद

आप साड़ी पहनकर क्या कर सकती हैं ? ज्यादा से ज्यादा आप चल फिर सकती हैं, घर के सारे काम कर सकती हैं। लेकिन क्या आप हूला हूप डांस कर सकती हैं? जी हां, सही सुना आपने आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 23 वर्षीय एश्ना कुट्टी साड़ी पहनकर हूला हूप करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को एश्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे अब तक लगभग 7 लाख दर्शक देख चुके हैं।
युवा लड़कियों को जहां सलवार सूट और साड़ी पहनने में दिक्कत महसूस होती है, वहां एश्ना कुट्टी ने साड़ी और स्नीकर्स में हूला हूप करके सभी को चौंका दिया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एश्ना ने लिखा कि क्या कोई ससुराल गेंदा फूल जैसे गाने पर इस तरह कमर मटका सकता है? इस वीडियो को आप लोगों के साथ शेयर करने के पीछे का मकसद साड़ी पहनकर कोई उत्तेजक वीडियो बनाने का नहीं है, बल्कि ये जताना है कि डेलिकेट महिला बने बगैर साड़ी इस तरह भी पहनी जा सकती है कि आप उसके साथ कम्फर्टेबल महसूस करें। मैं पिछले कई महीनों से ऐसा करना चाह रही थी। ये वीडियो पोस्ट करने का एक मकसद हूला हूप डांसर्स को स्पॉटलाइट में लाना भी था।
एश्ना ने लिखा कि हूला हूप डांस करने वाले संख्या में कम होने के बावजूद बहुत जल्दी आगे बढ़ रहे हैं। हमारे कल्चर और साड़ियों में बहुत विविधता है और मुझे लगता है कि ग्लोबल आर्ट फॉर्म में ये एक यूनिक ट्रेंड होगा।
एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में एश्ना ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस वीडियो को इतना पसंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने यह वीडियो ट्विटर पर डाला था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। एश्ना ने बताया कि उन्हें साड़ी पहनना अच्छी तरह से नहीं आता, जिसके लिए कई ऑन्टियों ने उन्हें टोका भी है। उन्होंने बताया कि डांस करते वक्त कई बार उन्होंने अपनी साड़ी पर पैर भी रख दिए थे।