ब्राइडल पोशाक में नाम कमाने के बाद अब स्कूल ड्रेस डिज़ाइन करेंगे सब्यसाची मुखर्जी

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने जैसलमेर के राजकुमारी रत्नावति गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के लिए बनाई नैचुरल डाई, ब्लॉक प्रिंट से सजी स्कूल ड्रेस

Updated: Oct 22, 2020, 03:45 AM IST

Photo Courtesy: Yahoo News Canada
Photo Courtesy: Yahoo News Canada

स्कूल यूनिफार्म के बारे में अक्सर बच्चों से शिकायतें मिलती हैं कि वे अपनी स्कूल ड्रेस से बोर हो गए हैं। लेकिन अगर वह यूनिफार्म किसी फेमस डिजाइनर ने बनाई हो तो बोरिंग सी लगने वाली स्कूल यूनिफार्म भी खास हो जाएगी। इनदिनों सोशल मीडिया पर जैसलमेर के एक स्कूल यूनिफार्म की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जैसलमेर के राजकुमारी रत्नावति गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के लिए सब्यसाची मुखर्जी ने यूनिफॉर्म डिजाइन की है, जिसे नैचुरल डाई, ब्लॉक प्रिंट से सजाया है।  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ace designer Sabyasachi Mukherjee is now making uniforms for girls in Rajkumari Ratnavati Girls School, Jaisalmer, in Rajasthan. Yes, that is correct. The designer, who is known for his gorgeous bridal collections and has custom-made wedding outfits for a lot of celebrities on their D-days, has now partnered with a non-profit organisation and is making gorgeous school uniforms for girls. Bollywood’s favourite designer took to Instagram and announced the news along with a few pictures of the girls in the uniform. While giving the details about the uniform in the images, he wrote, “Ajrakh uniforms by Sabyasachi for the Rajkumari Ratnavati Girls School, Jaisalmer, Rajasthan. . . #sabyasachi #schooluniforms #jaisalmer #adorable #viralphoto #rajasthan #designer #indiandesigner

A post shared by India Today (@indiatoday) on

 

स्कूल ड्रेस पर अजरख आर्ट की छाप

 

सब्यसाची ने इस स्कूल ड्रेस को अजरख डिजायन से सजाया है। इसमें नीले रंग की घुटनों तक लंबी फ्रॉक है, जिसमें गोल गला और थ्री क्वार्टर स्लीव है, वहीं मैरून कलर का बाटम दिया गया है। अजरख में दो पैच पॉकेट्स भी हैं। फ्राक की स्लीव्स और घेर में खूबसूरत प्रिंटिंग की गई है। जो यूनिफार्म को और अट्रेक्टिव बना रही है।

 

राजस्थान, गुजरात की विरासत को ड्रेस में दिखाया

आपको बता दें कि अजरख राजस्थान और गुजरात में होने वाली ब्लॉक प्रिंटिंग का एक खूबसूरत पैटर्न है। यह मिनरल्स और सब्जियों की डाई से बनता है। सब्यसाची मुखर्जी ने इस ड्रेस के जरिए राजस्थान की विरासत को बखूबी बयां करने की कोशिश की है।

‘अजरख’ को सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें

स्कूल यूनिफार्म बनाने में सब्यसाची ने एक यूएसए बेस्ड एनजीओ के साथ मिलकर काम किया है। CITTA नामक एनजीओ भारत में गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। जिसके जरिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति सुधारने का दिशा में काम होता है। इस खूबसूरत ‘अजरख’ यूनिफॉर्म की तस्वीरें सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सब्यसाची मुखर्जी अपने ब्राइडल कलेक्शन के लिए फेमस हैं। ऐसे में बच्चियों की स्कूल ड्रेस का डिजाइन भी उनकी क्रियेटिविटी की अनोखी मिसाल है। देश में वोकल फॉर लोकल की राह पर चलते हुए सब्यसाची ने खूबसूरत स्कूल यूनिफार्म बनाई है।