आदिवासी लोककला, संस्कृति का महापर्व भगोरिया

भगोरिया उत्सव में विवाह योग्य युवक, युवतियां अपने लिए जीवन साथी चुनते हैं, महाशिवरात्रि से होली तक मध्य प्रदेश में भगोरिया उत्सव की धूम रहेगी

Updated: Mar 11, 2021, 06:50 AM IST

Previous Next 
मेले में आदिवासी युवक-युवतियां चुनते हैं जीवन साथी
2 / 5

2. मेले में आदिवासी युवक-युवतियां चुनते हैं जीवन साथी

भगोरिया मेलों में इलाके के आदिवासी भील समुदाय के विवाह योग्य युवक, युवतियां पारंपरिक पोशाक में सज धज कर आते हैं। यहां आने वाली युवतिया चांदी के गहने पहने नजर आती हैं। हर आदिवासी युवती 5 से 7 किलो तक के गहने पहनती है। एक अनुमान के अनुसार इस उत्सव के दौरान बड़ी मात्रा में चांदी की बिक्री होती है। अपनी पसंद का जीवन साथी चुनते हैं।