Varun, Natasha Wedding pics: वरुण ने कहा जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई
शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा, 2 फरवरी को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
4. शादी की फोटोज देख कर फैंस बोले मेज फॉर इच अदर कपल
नताशा के साथ सात फेरों के बाद वरुण धवन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर कीं। वरुण ने एक प्यारा का कमेंट भी लिखा कि ‘उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है’। शादी में मोबाइल, कैमरे और मीडिया पर सख्त पाबंदी थी। दूल्हा-दुल्हन बने वरुण-नताशा खूबसूरत और मेड फार इच अदर लग रहे थे।