Varun, Natasha Wedding pics: वरुण ने कहा जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई
शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा, 2 फरवरी को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
5.
आखिरकार वरुण और नताशा की मोस्ट अवेटेड शादी हो ही गई, शादी बाद दूल्हा-दुल्हन काफी खुश नजर आए, वहीं मेहमानों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली। इस न्यूलीवेड कपल ने अपने मेहमानों को साथ जमकर पोज दिए। इनका रिसेप्शन 2 फरवरी को होगा। रिसेप्शन मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होने वाला है।
इस शादी के लिए धवन फैमिली काफी एक्साइडेट नजर आ रही थी, और हो भी क्यों ना धवन फैमिली के सबसे छोटे मेंबर की शादी जो हो रही थी। क्योंकि अनिल और डेविड धवन के फैमिली में सबसे छोटे वरुण धवन ही हैं। वरुण के सभी भाई बहनों और कजिन्स की शादियां हो चुकी है।