Modi Government 2.0 के खिलाफ आज कांग्रेस का Speak Up India

मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का online प्रदर्शन। 50 लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक लेंगे हिस्सा

Publish: May 28, 2020, 09:25 PM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

देश में coronavirus pandemic के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई को बीजेपी ई-रैलियां और ई मीटिंग करने जा रही है। इसके जवाब में कांग्रेस ने ऑनलाइन ही मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई है। मुद्दा होगा कोरोना संकट से निपटने में केंद्र सरकार की नाकामी। 50 लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक इस अभियान में हिस्सा लेंगे। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जनता की आवाज़ को उठाया जाएगा। इस अभियान का नाम "स्पीक अप इंडिया" है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के भारत में आने के पहले फरवरी में मोदी सरकार को चेताया था। उसके बाद से लेकर अब तब वह लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी श्रमिकों, किसानों, असंगठित मजदूरों और छोटे दुकानदारों, युवाओं के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरती रही है। कांग्रेस बार बार कहती रही है कि केंद्र के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से गरीबों और वंचितों को राहत नहीं मिली है। राहत बड़े घरानों तक पहुंच गई है। वह गरीबों के खातों में सीधे पैसे डालने की मांग करती रही है। आज के ई प्रोटेस्‍ट में कांग्रेस इन्‍हीं मुद्दों को उठाने जा रही है।

 

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्‍ता भूपेंद्र गुप्‍ता ने बताया MP congress प्रदेश से गए तथा यहां वापिस आए प्रवासी श्रमिकों, किसान और छोटे दुकानदारों से बात कर वीडियो जारी करेगी। ताकि उनकी जुबानी बताया जा सके कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2 लाख करोड़ के राहत पैकेज से इन लोगों को कुछ नहीं मिला है। प्रदेश में सभी कार्यकर्ताओं को कम से कम एक-एक पोस्‍ट करने का लक्ष्‍य दिया गया है। कांग्रेेस कार्यकर्ता मांग करेंगे कि अन्‍य सहायता के अलावा गरीबों के खातों में 10 हजार रुपए डाले जाएं ताकि कोरोना के कारण आई बेरोजगारी से निपट सकें। कांग्रेस की मांग है कि प्रवासी नागरिकों सकुशल और निःशुल्क घर पहुंचाएं, हर गरीब को 10000 की तत्काल सहायता करेें, MSMEs को लोन नहीं, आर्थिक मदद देें और मनरेगा कार्यदिवस 200 दिन हों।

गौरतलब है कि 'मोदी सरकार 2.0' का एक साल पूरा होने पर बीजेपी ने सरकार की सफलताएं बताने के लिए 1000 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस व ई-रैलियां करने की योजना बनाई है। इसके लिए उसने राज्‍य इकाइयों को निर्देश भी जारी किए है। बीजेपी कार्यकर्ता सरकार की सफलताओं को जनता के बीच ले कर जाएंगे।