Lockdown 4.0 : कर्ज की नहीं, कैश की जरूरत : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन को समझदारी से खोलने की जरूरत है.

Publish: May 17, 2020, 01:07 AM IST

क्षेत्रीय मीडिया चैनलों से संवाद करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को आर्थिक पैकेज पर दोबारा सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों तक सीधा पैसा पहुंचाने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि छोटे व्यवसाय, किसानों और गरीब जनता को नकदी देने की जरूरत है, उन्हें कर्ज की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि 200 दिन के नरेगा की जरूरत है, लोगों को अभी पैसा चाहिए.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार गरीबों को सीधे पैसा इसलिए नहीं दे रही है क्योंकि उसे डर है कि विदेश में रेटिंग कम कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को विदेश और रेटिंग के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए उसे हिंदुस्तान का दिल देखकर फैसला लेना चाहिए.

लॉकडाउन के बारे में भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है. हमें लॉकडाउन को बहुत सावधानी और समझदारी के साथ खोलना चाहिए और उन लोगों को बचाना चाहिए जो हृदय और किडनी संबंधित गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं.

वहीं विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गए मजदूरों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई. वहीं एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में मजदूरों को सीधी मदद दी जा रही है. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अभी तूफान आना बाकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक तूफान आएगा और उससे बहुत लोगों को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा इस तूफान का सामना करने की तैयारी अभी से करनी है और हम सबको मिलकर इससे लड़ना होगा.