Ind vs Aus T20 : हार्दिक पंड्या के शानदार छक्के ने जिताया मैच और सीरीज़

22 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाकर हार्दिक पंड्या बने मैन ऑफ द मैच, शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए

Updated: Dec 07, 2020, 12:46 AM IST

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच पर भी टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया है। सिडनी में खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला चुका दिया है। मैच में हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी देखने को मिली। टीम इंडिया को मैच और सीरीज़ जिताने का काम भी हार्दिक पंड्या के शानदार छक्के ने ही किया।

टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मेथ्यू वेड ने 10 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। मेथ्यू वेड रन आउट होकर पवेलियान लौट गए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। स्मिथ युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। मोइसेस हेनरिक्स ने 58 गेंद पर 26, ग्लैन मैक्सवेल ने 13 गेंद पर 22 और मार्कस स्टोइनिस ने 7 गेंद पर 16 रन बनाए।

टीम इंडिया 195 रनों के लक्ष्य पीछे करने मैदान में उतरी। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 22 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली। इस धुआंधार पारी की बदौलत हार्दिक ने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी। श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या ने मिलकर भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 5 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने जड़े। उन्होंने 36 गेंद पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए। केएल राहुल ने 22 गेंद पर 30 और संजू सैमसन ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए।